चंदौली। राज्य स्तरीय खरीफ उत्पादकता गोष्ठी-2021 का आयोजन एनआईसी कक्ष में सम्पन्न हुआ। वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से कृषि, कृषि शिक्षा एवं अनुसंधान मंत्री सूर्य प्रताप शाही की अध्यक्षता में लखनऊ के एनआईसी सभागार से सम्बोधित किया गया। बताया कि विगत दिनों पहले अचनाक मौसम में परिवर्तन के कारण बारिस हुआ था। इस दौरान जिन किसान भाइयों को टोकन प्राप्त था विक्री के लिये, बारिस होने के कारण खरीद नही हुई थी उन किसानों का गेहूं की खरीद शत प्रतिशत सुनिश्चित किया जाय। लापरवाही बरतने वाले क्रय एजेंसी को निरस्त कर दिया जाएगा। कहा कि किसानों के हित में चलाए जा रहे कल्याणकारी योजनाएं जैसे किसान क्रेडिट कार्ड, पीएम किसान निधि योजना एवं फसल बीमा योजना सहित अन्य कृषि से जुड़े योजनाओं का लाभ मिलता दिख रहा है। इसे और प्रभावी बनाया जाय। किसानों को बीज समय से मुहैया कराई जाय इसके लिये कृषि रक्षा इकाई पर बीज की उपलब्धता पर्याप्त मात्रा में संबंधित अधिकारियों द्वारा सुनिश्चित किया जाय। फसल बीमा योजना के बारे में अधिक से अधिक किसानों को जागरूक किया जाय। प्रगतिशील किसानों से समन्वय स्थापित किया जाय। कृषि विभाग के अधिकारियों को कहा किसानों को बारिस के पानी का संचयन करने के लिये प्रेरित किया जाय। आयुक्त वाराणसी दीपक अग्रवाल द्वारा जनपद के नारायणपुर पम्प कैनाल क्षमता वृद्धि हेतु शासन में प्रस्ताव प्रेषित किये जाने हेतु मांग की गई। जिससे मरम्मत कार्य होने से सिंचाई की क्षमता वृद्धि हो सके। जिलाधिकारी संजीव सिंह द्वारा मंत्री जी को अवगत कराते हुए बताया कि जनपद में संचालित नदी से कर्मनाशा नहर की क्षमता वृद्धि हो जाने से नहरों द्वारा अधिक से अधिक कृषि का क्षेत्रफल सिंचित किया जा सकेगा। इस दौरान मुख्य विकास अधिकारी अजीतेंद्र नारायण, उप निदेशक कृषि राजीव भारती, कृषि रक्षा अधिकारी अमित जायसवाल सहित प्रगतिशील किसान उपस्थित थे।
Related Articles
चंदौली।माघ पूर्णिमा पर श्रद्घालुओं ने किया गंगा स्नान
Post Views: 768 चहनियां। माघ पूर्णिमा सन्त रविदास जयन्ती के अवसर पर पारम्परिक रूप से क्षेत्र के श्रद्धालुओं ने गंगा स्नान कर कई धार्मिक अनुष्ठान पूर्ण किये। क्षेत्र के रानेपुर, खण्डवारी बस्ती, बलुआ, टाण्डा, मारूफपुर, मोहरगंज, पपौरा आदि जगहों पर रविदास जयंती धूमधाम से मनायी गयी। रानेपुर में लादू बाबा द्वारा एक एक ईंट मांगकर […]
चंदौली। मोनू ने प्रणव दा को किया याद
Post Views: 747 मुगलसराय। समाजसेवी एवं सप नेता अमरनाथ जायसवाल मोनू ने कहा कि वरिष्ठ राजनेता, भारतीय राजनीति में कर्मठता, शुचिता एवं समर्पण की प्रतिमूर्ति,भारत रत्न पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी जी की प्रथम पुण्यतिथि पर उन्हें विनम्र श्रद्धांजलि अपिर्त करते हैं। इस अवसर पर उन्होंने केन्द्र एवं राज्य सरकारों के साथ ही नेशनल मीडिया को […]
चंदौली। अपराधिक गतिविधियों पर नजर रखेगी मेरी सहेली टीम
Post Views: 601 मुगलसराय। आरपीएफ की मेरी सहेली टीम अब स्टेशन के साथ साथ यार्ड में होने वाले अपराधिक गतिविधियों पर भी लगाम लगाएंगी । साथ ही गरीब औरतें, बच्चे जो यार्ड में आकर और अपनी जान जोखिम में डालकर चलती खाली कोयला गाडिय़ों से यदा कदा कोयला उतारने वालो पर भी लगाम लगाएंगी। वरीय […]