मुगलसराय। गल्ला मंडी स्थित श्री दुर्गा मंदिर प्रांगण मे चल रहे संगीतमय श्रीमद् भागवत कथा के दौरान शक्रवार को कथा वाचक अजयानन्द महाराज ने ब्यास पीठ से ठाकुर जी के रासलीला पर वर्णन करते हुए प्रेम की ब्याख्या की। उन्होने उपस्थित भक्तों को बताया कि कि वृंदावन मे ठाकुर जी ने गोपियों संग जब रास किया उस समय भगवान शिव और माता पार्वती भी गोपियों का रूप धरकर उस रास मे सम्मलित हुए। और अन्य गोपियों की भाँति भगवान के प्रेम मे वशीभूत हो कर नृत्य करने लगे। लेकिन यह बहुत समय तक न चल सका और ठाकुर जी ने भूत भावन और माँ पार्वती को पहचान गए। जब गोपियों ने भूत भावन शंकर जी का विकराल रूप देखा तो वहाँ से डर पलायन करने लगीं। जिसे ठाकुर जी मुस्कराए और उन्होंने वही गोपेश्वर महादेव को स्थापित किया। तभी से भूत भावन का एक और नाम गोपेश्वर हुआ। उन्होने बताया कि गोपियों द्वारा उद्धव जी को प्रेम की चादर पर बिठा दिया प्रेम से बड़ा कुछ नहीं प्रेम के आगे ज्ञान भी पीछे हो जाति है। मौके पर मुख्य रूप से पं० जय विजय, पं० गोरखनाथ तिवारी, आलोक तिवारु, परमेश्वर, आशीष मिश्रा, नारायण, राजकुमार जायसवाल, रमेश जायसवाल, पवन जायसवाल, अनिल तिवारी, वागिस पाठक, वीरेन्द्र जायसवाल, विमलेश, बबिता, गुडिय़ा जायसवाल आदि सहित सैकड़ों श्रद्धालु मौजूद रहे।
Related Articles
चंदौली।चेयरमैन ने सड़क निर्माण कार्य का किया उद्घाटन
Post Views: 601 मुगलसराय। नगर पालिका परिषद वार्ड नं 24 वेस्टर्न बाजार में चेयरमैन संतोष खरवार द्वारा इंटरलाकिंग व विभिन्न गलियों में मरम्मत का कार्य लगभग आठ लाख रुपया लागत से किये गए निर्माण कार्य का उद्घाटन किया। उक्त अवसर पर संतोष खरवार ने कहा कि नगर को सुंदर व स्वच्छ बनाना हम सभी का […]
*दुर्गम क्षेत्रों में सूरज की रोशनी बुझा रही खेतों की प्यास*
Post Views: 441 रायपुर,/ फसल की अच्छी पैदावार के लिए उचित देखरेख के साथ पर्याप्त सिंचाई भी जरूरी है। भौगोलिक दृष्टि से पहुंचविहीन और अविद्युतीकृत क्षेत्रों में किसानों के लिए खेतों तक पानी पहुंचाना एक बड़ी समस्या रही है। इन क्षेत्रों में सौर ऊर्जा बड़ी सहूलियत बन कर उभर रही है। उत्तर बस्तर कांकेर जिले […]
Maa Vaishno Devi पर सेहत की टेंशन छोड़ दें श्रद्धालु, श्राइन बोर्ड ने देखभाल के लिए हेल्थकेयर का किया विस्तार
Post Views: 37 कटड़ा। मां वैष्णो देवी के श्रद्धालुओं के लिए एक अच्छी खबर है।, श्राइन बोर्ड के कर्मचारियों और भवन और आसपास के क्षेत्रों में तैनात संबद्ध एजेंसियों के लिए गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सेवाएं बढ़ाने के प्रयास में श्री माता वैष्णो देवी श्राइन बोर्ड के मुख्य कार्यकारी अधिकारी अंशुल गर्ग ने भवन पर प्रधानमंत्री भारतीय […]