चहनिया। बलुआ थाना क्षेत्र के कैलावर गांव में 6 दिन पूर्व दिव्यांग दम्पत्ति पर हुए हमले व छिनैती को लेकर बलुआ थाने में अब तक मुकदमा दर्ज न होने व परिवार को लगातार मिल रही धमकी से परिजन भय के साये में जी रहे है। मंगलवार को क्षेत्र में आये प्रभारी मंत्री रमाशंकर पटेल से भी लिखित देकर न्याय की गुहार लगायी है। दिव्यांग जनों ने चेताते हुए कहा कि जल्द मुकदमा दर्ज नही किया तो हम सब तहसील मुख्यालय पर धरना देंगे । कैलावर गांव के रहने वाले दिव्यांग केशव राम मोची का काम करता है । आरोप है कि 23 जुलाई की रात में बिसूपुर के एक दबंग ब्यक्ति व एक अज्ञात ने घर का दरवाजा तोड़कर दिव्यांग सहित परिजनों से कट्टे के नोक पर मारपीट कर 2700 रुपये छीन लिए । वही जाति सूचक शब्द का प्रयोग करते हुए गाली गलौज दिया। दिव्यांग केशव ने यह भी आरोप लगाया कि इसकी शिकायत करने पर जान से मारने की धमकी दी। दिव्यांग ने बताया कि बीते 24 जुलाई को बलुआ थाने में इसकी लिखित तहरीर दी थी। किन्तु आज तक कोई कार्यवाही नही हुई। बलुआ थाने का कई बार चक्कर लगाने के बाद भी कोई कार्यवाही नही हुई। यदि जल्द मुकदमा दर्ज कर दबंग ब्यक्तियो को हिरासत में नही लिया गया तो 30 जुलाई को दिव्यांग जन धरना प्रदर्शन करेंगे।
Related Articles
चंदौली।विधानसभा चुनाव: तीन पर कमल, एक पर दौड़ी साइकिल
Post Views: 590 चंदौली। नवीन मंडी स्थल पर गुरुवार को भारी सुरक्षा व्यवस्था के बीच मतगणना का कार्य आरंभ हुआ। इस दौरान अधिकृत अफसरों, कर्मचारियों व मीडिया कर्मियों को कड़ी जांच-पड़ताल के बाद अंदर जाने दिया गया। इस दौरान सुबह आठ बजे ही समर्थकों की भारी भीड़ मतगणना स्थल के बाहर जमा हो गयी। अंदर […]
चंदौली।सेवा ही संगठन कार्यक्रम के तहत भाजपाजनों ने किया चर्चा
Post Views: 567 सकलडीहा। सेवा ही संगठन कार्यक्रम के तहत शुक्रवार को भाजपा पदाधिकारियों द्बारा पूर्वी मण्डल में जिला उपाध्यक्ष रामसुन्दर चौहान द्वारा गोंद लिए गये नवीन प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र नईबाजार का निरीक्षण कर केन्द्र प्रभारी डाण् विमल कुमार से टीकाकरण सहित अन्य बिंदुओं पर विचार विमर्श किया। विदित है कि भाजपा द्वारा सेवा ही […]
चन्दौली । मृतकों के परिजनों को उचित मुआवजे की मांग
Post Views: 592 पड़ाव। भूपौली मार्ग पर स्थित पोलाव शहीद बाबा मजार के पास रविवार शाम को हुए दुर्घटना को लेकर पड़ाव व्यापार मंडल द्वारा एक शोक सभा आयोजित की गई। जिसमें व्यापार मंडल के सदस्य एवं पदाधिकारी क्षेत्र के कुछ जनप्रतिनिधि और संभ्रांत लोगों सहित सैकड़ों की संख्या में ग्रामीण उपस्थित रहे। गौरतलब हो […]