मुगलसराय। समाचार पत्र वितरक सेवा समिति के प्रदेश महामंत्री भागवत नारायण चौरसिया के नेतृत्व में पं० दीनदयाल उपाध्याय जं० पर पत्र वितरक संगठन के अधिवेशन में भाग लेने हेतु नेताजी एक्सप्रेस ट्रेन से धनबाद जा रहे वितरक आवाज के सम्पादक राकेश पाण्डेय व पंकज भट्ट चंडीगढ़ अध्यक्ष का गर्मजोशी के साथ माल्यार्पण कर स्वागत किया गया। जिलाध्यक्ष विजय जायसवाल ने उ०प्र० महामंत्री भागवत नारायण चौरसिया को पत्र वितरकों की मूलभूत समस्याओं सहित सभी बिंदुओं पर चर्चा करने के लिए मात्यार्पण कर धनबाद रवाना किया। स्वागत करने वालों में विजय जायसवाल, छोटू कुशवाहा, मदन यादव, अमरनाथ भारती, अजय जायसवाल आदि लोग उपस्थित थे।