चंदौली। सर्व शिक्षा अभियान के तहत चंदौली जूनियर हाई स्कूल परिसर से सोमवार को स्कूल चलो अभियान के तहत रैली का आयोजन किया गया। इसका शुभारंभ विधायक कैलाश खरवार व जिलाधिकारी संजीव सिंह मां सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण के बाद दीप प्रज्वलित कर किया। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी सत्येंद्र कुमार सिंह ने सभी अतिथियों का स्वागत किया और कहा कि सरकार की योजनाओं को आमजन तक पहुंचाने के लिए अभिभावकों के साथ अधिकारी व बच्चों की भी जरूरत है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की मंशा है कि बच्चों को मूलभूत सुविधाओं के साथ शिक्षा को उपलब्ध कराया जाय। शिक्षा व्यवस्था के कायाकल्प करने के लिए सरकार के अभियान को सफल बनाएं ताकि इसका लाभ समाज के सभी वर्ग के बच्चों को मिल सके। इस दौरान सीएम सीएम योगी आदित्यनाथ के संदेश को प्रोजेक्टर के जरिए प्रसारित किया गया। सीएम ने कहा कि जनप्रतिनिधि एक.एक विद्यालयों को गोद ले और वहां की शिक्षा व्यवस्था को सुधारें ताकि सरकार की मंशा फलीभूत हो सके। सभी व्यवस्थाएं हर हाल में पूर्ण कराएं इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही ना करें। हर तीसरे माह में अभिभावकों के साथ शिक्षक अवश्य बैठक करें। ग्राम पंचायतों के साथ अभिभावकों के सकारात्मक रूप से आगे बढ़ाने के लिए प्रेरित करें। आह्वान किया कि शिक्षा के सुधार के लिए समाज के सभी वर्गों को आगे आने की जरूरत है। वहीं शिक्षा से संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिया कि जो भी सरकार की योजनाएं हैं बच्चों तक पहुंचनी चाहिए। स्कूल में पठन.पाठन के साथ ही खेलकूद गतिविधियों से बच्चों को जोडऩे की पहल करें। जिससे बच्चों का सर्वागीण विकास हो सके। प्रदेश सरकार स्कूलों को मॉडल स्कूल बनाकर बच्चों को अच्छी शिक्षा देने के लिए कटिबद्घ है। जिसमें अभिभावकों का सहयोग अपेक्षित है।