चहनियां। क्षेत्र के खण्डवारी गांव में रविवार को हल्की झड़प के साथ चुनाव सम्पन्न हुआ। पूर्व में एक प्रत्याशी की मृत्यु के बाद पांच प्रत्याशियों का चुनाव के भाग्य का फैसला रविवार को मतपेटिका में बंद हो गया। इस दौरान भारी मात्रा में फोर्स लगी रही। चहनियां क्षेत्र के खण्डवारी गांव में एक प्रत्याशी शिवपूजन चौहान के निधन होने से 26 अप्रैल को प्रधान पद का मतदान टल गया था। पूर्व में 9 मई को घोषित चुनाव में खण्डवारी गांव में पांच प्रत्याशियों के चुनाव रविवार को सम्पन्न हुआ। फर्जी मतदान को लेकर प्रत्याशियों व एजेंटों में बीच बीच में हल्की झड़प होती रही। मतदान का सिलसिला सुबह 7 बजे शुरू हो गया। शाम 6 बजे तक कुल टोटल मत 1745 पड़े। इस दौरान भारी मात्रा में फोर्स बलुआ इंस्पेक्टर उदय प्रताप सिंह के नेतृत्व में लगा रहा है। चुनाव से पूर्व शनिवार की देर रात को प्रत्याशियों द्वारा जमकर दारू, मुर्गा, नोट बंटे । पुलिस को कई बार सूचना मिली । सूचना पर पूरी रात पुलिस हलकान रही। सकलडीहा प्रतिनिधि के अनुसार विकास खंड के सराय पकवान गांव में रविवार को सुबह 7 बजे से 6 बजे तक प्रधान पद के लिये मतदान हुआ। इस दौरान निर्धारित समय तक 74 प्रतिशत मतदान हुआ। चुनाव को लेकर सुबह से ही महिलाओं की लम्बी लाइन लगी थी। इस मौके पर पूरे दिन पुलिस फोर्स और सेक्टर मजिस्ट्रेट तैनात रहे। 11 मई को ब्लॉक मुख्यायल पर मतगणना होगा। देर शाम को पहुंची पोलिंग पार्टी ने मतपत्र पेटिका को ब्लॉक मुख्यालय पर बनाये गये स्ट्रांग रूम में सील कराया। सराय पकवान गांव में प्रधान पद के एक उम्मीदवार का पिछले 25 अप्रैल को निधन हो गया। जिसके कारण प्रधान पद पर चुनाव को स्थगित कर दिया गया। पुन: जिला निर्वाचन अधिकारी के निर्देश पर नामांकन सहित चुनाव चिन्ह आवंटन का प्रक्रिया किया गया। इस क्रम में रविवार को सेक्टर मजिस्ट्रेट के के पांडेय के नेतृत्व में चुनाव अधिकारी सुधांशु शेखर शर्मा ने मतदान कराया। गांव में कुल तीन बूथ पर 2098 के सापेक्ष 74 प्रतिशत मतदान हुआ। करीब 1551 मतदाताओं ने प्रधान पद के चार दावेदारों को मतदान किया। इस बाबत चुनाव अधिकारी सुधांशु शेखर शर्मा ने बताया कि 74 प्रतिशत मतदान हुआ है। 11 मई को मतगणना ब्लॉक पर कराया जायेगा। दुलहीपुर प्रतिनिधि के अनुसार क्षेत्र के महाबलपुर गांव में प्रत्याशी अशोक कुमार सोनकर के मृत्यु हो जाने के कारण चुनाव टल गया था जो चुनाव आज रविवार के दिन संपन्न हुआ जो बहुत ही शांतिपूर्ण ढंग से मतदान किया गया। जिसमें बहुत कम नागरिकों ने वोट डाले 4130 वोटों में से 2245वोट ह्ी पड़ सके।
Related Articles
चंदौली।नेत्र शिविर का दर्जनों ने उठाया लाभ
Post Views: 761 धानापुर। जिला पंचायत सदस्य अंजनी सिंह के नेतृत्व में महेशी गाँव में नेत्र परीक्षण शिविर का आयोजन किया गया। अंजनी सिंह का मानना है कि नर सेवा नारायण सेवा के समान होता है। कैंप में रमरेपुर, महेशी, छित्तनपुर, आवाजापुर, मिर्जापुर, जीयनपुर, श्रीकांतपुर, कादिराबाद, टेड़ीया सहित कई अन्य गाँवों के मरीजों ने अपना […]
चंदौली।मंदिर जीर्णोद्घार के उपलक्ष्य में भंडारे का आयोजन
Post Views: 498 मुगलसराय। प्रमुख कोल व्यवसायी व कांट्रेक्टर मुन्ना सिंह एवं सीसीएमटी के पदाधिकारियों द्वारा वाराणसी जनपद के ग्राम पंचायत हडियाडीह के देवलपुर गांव में बजरंगबली के पुरातन मंदिर का जीर्णोद्धार व पुन: प्राण प्रतिष्ठा में सक्रिय भूमिका निभाते हुए बढ़चढ़ कर भाग लिया। इस संबंध में बताते हुए मुन्ना सिंह ने कहा कि […]
चन्दौली। विश्व कुष्ष्ठ निवारण दिवस पर कुष्ठ रोगियों को किया सम्मानित
Post Views: 691 चंदौली। मुख्यालय स्थित सीएमओ सभागार में रविवार को विश्व कुष्ठ निवारण दिवस का आयोजन किया गया। उक्त कार्यक्रम में कुष्ठ रोगियों को चादर, सेल्फ केयर किट, टब इत्यादि का वितरण किया गया। इस दौरान मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ युगल किशोर राय ने कहा कि राष्ट्रपिता महात्मा गाँधी को आदर्श मान कर नि:स्वार्थ […]