चंदौली

चंदौली। हल्की झड़प के साथ प्रधान पद के लिए उप चुनाव सम्पन्न


चहनियां। क्षेत्र के खण्डवारी गांव में रविवार को हल्की झड़प के साथ चुनाव सम्पन्न हुआ। पूर्व में एक प्रत्याशी की मृत्यु के बाद पांच प्रत्याशियों का चुनाव के भाग्य का फैसला रविवार को मतपेटिका में बंद हो गया। इस दौरान भारी मात्रा में फोर्स लगी रही। चहनियां क्षेत्र के खण्डवारी गांव में एक प्रत्याशी शिवपूजन चौहान के निधन होने से 26 अप्रैल को प्रधान पद का मतदान टल गया था। पूर्व में 9 मई को घोषित चुनाव में खण्डवारी गांव में पांच प्रत्याशियों के चुनाव रविवार को सम्पन्न हुआ। फर्जी मतदान को लेकर प्रत्याशियों व एजेंटों में बीच बीच में हल्की झड़प होती रही। मतदान का सिलसिला सुबह 7 बजे शुरू हो गया। शाम 6 बजे तक कुल टोटल मत 1745 पड़े। इस दौरान भारी मात्रा में फोर्स बलुआ इंस्पेक्टर उदय प्रताप सिंह के नेतृत्व में लगा रहा है। चुनाव से पूर्व शनिवार की देर रात को प्रत्याशियों द्वारा जमकर दारू, मुर्गा, नोट बंटे । पुलिस को कई बार सूचना मिली । सूचना पर पूरी रात पुलिस हलकान रही। सकलडीहा प्रतिनिधि के अनुसार विकास खंड के सराय पकवान गांव में रविवार को सुबह 7 बजे से 6 बजे तक प्रधान पद के लिये मतदान हुआ। इस दौरान निर्धारित समय तक 74 प्रतिशत मतदान हुआ। चुनाव को लेकर सुबह से ही महिलाओं की लम्बी लाइन लगी थी। इस मौके पर पूरे दिन पुलिस फोर्स और सेक्टर मजिस्ट्रेट तैनात रहे। 11 मई को ब्लॉक मुख्यायल पर मतगणना होगा। देर शाम को पहुंची पोलिंग पार्टी ने मतपत्र पेटिका को ब्लॉक मुख्यालय पर बनाये गये स्ट्रांग रूम में सील कराया। सराय पकवान गांव में प्रधान पद के एक उम्मीदवार का पिछले 25 अप्रैल को निधन हो गया। जिसके कारण प्रधान पद पर चुनाव को स्थगित कर दिया गया। पुन: जिला निर्वाचन अधिकारी के निर्देश पर नामांकन सहित चुनाव चिन्ह आवंटन का प्रक्रिया किया गया। इस क्रम में रविवार को सेक्टर मजिस्ट्रेट के के पांडेय के नेतृत्व में चुनाव अधिकारी सुधांशु शेखर शर्मा ने मतदान कराया। गांव में कुल तीन बूथ पर 2098 के सापेक्ष 74 प्रतिशत मतदान हुआ। करीब 1551 मतदाताओं ने प्रधान पद के चार दावेदारों को मतदान किया। इस बाबत चुनाव अधिकारी सुधांशु शेखर शर्मा ने बताया कि 74 प्रतिशत मतदान हुआ है। 11 मई को मतगणना ब्लॉक पर कराया जायेगा। दुलहीपुर प्रतिनिधि के अनुसार क्षेत्र के महाबलपुर गांव में प्रत्याशी अशोक कुमार सोनकर के मृत्यु हो जाने के कारण चुनाव टल गया था जो चुनाव आज रविवार के दिन संपन्न हुआ जो बहुत ही शांतिपूर्ण ढंग से मतदान किया गया। जिसमें बहुत कम नागरिकों ने वोट डाले 4130 वोटों में से 2245वोट ह्ी पड़ सके।