सकलडीहा। स्थानीय विकास खण्ड कार्यालय पर सोमवार को त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में उम्मीदवारी कर रहे प्रत्याशियों ने नामांकन फार्म की खरीददारी शुरू कर दिया है। जिसके चलते काफी संख्या में उम्मीदवारों की भीड़ जुट जा रही है। जिसपर चुनाव अधिकारी ने कोरोना गाइड लाइन को पालन कराने के लिए सोशल डिस्टेंस और मास्क लगाना अनिवार्य कर दिया है। दो दिनों में कुल 818 आवेदन फार्म की बिक्री हुई है। 104 गांव के सापेक्ष 401 प्रधान पद के उम्मीदवारों ने फार्म अब तक खरीदा है। आगामी 26 अप्रैल को त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव है। रविवार से नामांकन फार्म की बिक्री शुरू हो गया है। सोमवार को चुनाव अधिकारी सुधांशु शेखर शर्मा और सहायक चुनाव अधिकारी अभिषेक सिंह व राजेश सिंह के देखरेख में नामांकन फार्म का वितरण शुरू कराया गया। नामांकन फार्म वितरण के लिये कुल 7 काउंटर लगाया गया था। दूसरे दिन प्रधान पद के लिये 15 सामान्य वर्ग और 337 आरक्षित वर्ग के प्रधान पद के उम्मीदवारों ने नामांकन फार्म खरीदा। वही क्षेत्र पंचायत सदस्य (बीडीसी) 23 सामान्य वर्ग और 250 आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों ने नामांकन खरीदा। ग्राम सदस्य के लिये 9 सामान्य वर्ग और 74 आरक्षित वर्ग के लिये फार्म की बिक्री हुई। रविवार पहले दिन को 49 ग्राम प्रधान, 39 बीडीसी और 22 ग्राम पंचायत सदस्यों द्वारा फार्म खरीदा था। इस प्रकार 104 गांव के सापेक्ष 401 प्रधान पद के उम्मीदवारों ने नामांकन फार्म खरीदा है।
Related Articles
चंदौली।आकाशीय बिजली से चार झुलसे, दो की मौत
Post Views: 663 इलिया। चकिया कोतवाली क्षेत्र के अर्जी खुर्द गांव में आकाशीय बिजली के चपेट में आने से दो बालिकाओं की मौके पर मौत हो गयी। वहीं दो किशोरी बुरी तरह झुलस गयी। घायलों को उपचार हेतु जिला संयुक्त चिकित्सालय भेजा गया है। सूचना मिलते ही तहसीलदार फूलचंद यादव मौके पर पहुंच गये। वहीं […]
चंदौली। चोरी के वाहनों के साथ पांच चोर गिरफ्तार
Post Views: 674 चंदौली। वाहन चोरी की लगातार हो रही वारदातों को संज्ञान में लेते हुए पुलिस ने सर्विलांस व मुखबिर खास से मिली सूचनाओं के आधार पर पड़ाव क्षेत्र के करवत से चोरी की स्कार्पियों समेत कुल तीन वाहनों के साथ पांच शातिर चोरों को धर.दबोचा। उक्त मामले का एसपी अंकुर अग्रवाल ने सोमवार […]
चंदौली।नौगढ़, आईटीआई व तहसील भवन का किया निरीक्षण
Post Views: 501 चंदौली। जिलाधिकारी श्रीमती ईशा दुहन द्वारा गुरुवार को नौगढ़ स्थित निर्माणाधीन राजकीय आई०टी०आई० एवं तहसील भवन का निरीक्षण कर संबंधित कार्यदाई संस्था के अभियंताओं को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए। निर्माणाधीन राजकीय आईटीआई, नौगढ़ के निरीक्षण के दौरान कार्यदाई संस्था उत्तर प्रदेश राजकीय निर्माण निगम के उपस्थित अभियंता द्वारा जिलाधिकारी को बताया […]