Uncategorized

चन्दौली।हारजीत सिक्के के दो पहलु:ओमप्रकाश


चहनियां। रामगढ़ बरियाँ के जय माँ काली स्पोर्टिंग क्लब के तत्वावधान में आठ दिवसीय फुटबाल प्रतियोगिता का फाइनल मैच रविवार को रामगढ व बरिया के बीच खेला गया। जिसका उद्घाटन बतौर मुख्य अतिथि शिक्षक व समाजसेवी ओमप्रकाश यादव ने खिलाडिय़ों का परिचय प्राप्त कर व फीता काटकर किया। फुटबाल प्रतियोगिता का फाइनल मैच रामगढ व बरिया गांव के बीच खेला गया। मैच का टास बरिया ने जीता जो ग्राउण्ड लेने का निर्णय लिया।बरिया ने रामगढ को 3 2 गोल से हराकर विजेता ट्राफी अपने नाम किया। मैच में उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि शिक्षक ओमप्रकाश यादव ने कहा कि मैच या प्रतियोगिता समाज का एक अच्छा कार्य है। इससे हमारा समाज एक जगह मित्रता के साथ खेल का आनंद लेता है। खेल से मित्रता बढ़ती है। खेल को हमे मित्रता के साथ खेलना चाहिए। हार जीत एक सिक्के के दो पहलू है। आज हार है तो कल जीत निश्चित ही होगी। खेल खेल मे आपसी सम्बन्ध खराब नही होना चाहिए। कार्यक्रम का संचालन अभय यादव और उनके साथी संदीप यादव हलचल ने किया। इस दौरान मुख्य रूप से रमाकांत यादव, मुराहु यादव, बलवंत सिंह, शैलेन्द्र सिंह बबलू, रामअनुज यादव, अभय यादव, राजेन्द्र यादव पूर्व अध्यापक, चंद्रिका यादव, संदीप यादव सहित सैकड़ों लोग मौजूद रहे।