Latest News TOP STORIES उत्तर प्रदेश राष्ट्रीय लखनऊ

चित्रकूटधाम,विंध्यधाम विकास परिषदका होगा गठन


१२ प्रस्तावों पर यूपी कैबिनेट की मुहर

लखनऊ (आससे)। प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शुक्रवार को राजधानी लखनऊ के लोकभवन में कैबिनेट की अहम  बैठक बुलाई । बैठक के दौरान एक दर्जन अहम प्रस्तावों पर कैबिनेट की मुहर लगी है। इसमें जेवर एयरपोर्ट के विस्तारीकरण और बेसिक शिक्षा में मृतक आश्रित की नियुक्ति प्रक्रिया में संशोधन समेत एक दर्जन से ज्यादा महत्वपूर्ण प्रस्तावों पर मुहर लगी। श्री चित्रकूट धाम विकास परिषद और श्री विंध्य धाम विकास परिषद के गठन का भी निर्णय लिया गया। इन दोनों परिषदों के अध्यक्ष मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ होंगे।योगी आदित्यनाथ के मंत्रिमंडल ने आज जो महत्वपूर्ण फैसले लिये उनमे यूपी नगरपालिका भवन या भूमि के वार्षिक मूल्य पर कर  2021 नियमावली के प्रख्यापन प्रस्ताव को मंजूरी दी गई।वहीं जेवर एयरपोर्ट के विस्तारीकरण के लिये भूमि को लीज पर दिये जाने के लिये स्टाम्प शुल्क, चित्रकूट धाम तीर्थ विकास परिषद विधयक विधानमंडल में रखे जाने के सम्बंध में प्रस्ताव पास हुआ। इसके साथ ही जेवर एयरपोर्ट के विस्तारीकरण के लिये भूमि क्रय के सम्बंध में प्रस्ताव पास हुआ। कोविड में 102 एम्बुलेंस के संचालन के लिये सेवा प्रदाता की शर्तों को छूट दिये जाने के सम्बन्ध में प्रस्ताव भी पास हुआ। इसके एसजीपीजीआई में एडवांस अपथलेमिक सेंटर व सर्विस ब्लॉक के निर्माण में उच्च विशिष्ट तकनीक के प्रयोग तथा आरएमएल इंस्टिट्यूट के नए भवन में विद्युत के बाह्य संयोजन के सम्बंध में प्रस्ताव पास किया गया।एसजीपीजीआई  की विभिन्न योजनाओं के लिये पुनरीक्षित लागत के सबंध में प्रस्ताव पर मुहर लगी। वही 30 करोड़ पौध रोपण के लिये सभी विभागों को नि:शुल्क पौधे दिए जाने के लिये भी सहमति बनी। यूपी लघु उद्योग निगम के कर्मचारियों को 7वें वेतन आयोग का लाभ दिए जाने के लिये निर्णय लिया गया तथा 6600 सरकारी नलकूपों के आधुनिकीकरण के लिये 285.79 करोड़ लागत पर मुहर लगी। इसके अलावा बेसिक शिक्षा विभाग में मृतक आश्रित की नियुक्ति प्रक्रिया में संशोधन प्रस्ताव पर भी कैबिनेट की मुहर लग गई।योगी कैबिनेट में श्री चित्रकूट धाम विकास परिषद और श्री विंध्य धाम विकास परिषद के गठन को मंजूरी दी है। इस विकास परिषद के अध्यक्ष मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ होंगे, जबकि पर्यटन मंत्री नील कंठ तिवारी को विकास परिषद के उपाध्यक्ष की जिम्मेदारी सौंपी गई है।