- चिराग पासवान ने अपनी मां के साथ दिल्ली में आज शरद यादव से मुलाकात की है. शरद यादव ने कहा कि, 1974 से उनका और रामविलास पासवान का साथ रहा था. ऐसा रिश्ता राजनीति में कम ही देखने को मिलता है.
एलजेपी में टूट के बाद बिहार में चल रही अपनी आशीर्वाद यात्रा के बीच में आजकल चिराग पासवान दिल्ली में हैं. वो आज अपनी मां के साथ बीमारी से उबर रहे शरद यादव का हालचाल लेने पहुंचे. बता दें कि, शरद यादव के चिराग पासवान के पिता और एलजेपी संस्थापक रामविलास पासवान के साथ काफी घनिष्ठ संबंध थे. दोनों ही नेताओं ने अपना राजनीतिक जीवन करीब करीब एक साथ ही शुरू किया था.जनता अब चिराग के साथ- शरद यादव
इस मुलाकात के बाद चिराग पासवान ने कहा कि शरद यादव उनके लिए पिता तुल्य हैं. चिराग के मुताबिक उनकी आशीर्वाद यात्रा को लेकर शरद यादव को पूरी जानकारी है और उसकी सफलता के लिए उनका मार्गदर्शन लेने के लिए भी वो यहां आए थे. इस मौके पर शरद यादव ने कहा कि रामविलास पासवान की मृत्यु के बाद जनता चिराग पासवान के साथ है.