पटना

जहानाबाद: पहली सोमवारी पर सुनसान रहा बाबा सिद्धनाथ मन्दिर


मखदुमपुर (जहानाबाद)। सावन के पहली सोमवारी पर सुनसान दिखा बाबा सिद्धनाथ मंदिर, पहाड़ी इलाका में तैनात किये गए पुलिस के जवान जिले के ऐतिहासिक वाणावर स्थित बाबा सिद्धनाथ मंदिर में सावन के पहले सोमवार पर सुनसान दिखा। कोरोना महामारी के कारण जिला प्रशासन ने मंदिर बंद करवा दिया है। प्रशासन के निर्देश पर पहाड़ी इलाका के कई जगहों पर पुलिस बल के जवान लगाए गए हैं। पर्यटन थाना अध्यक्ष मुकेश कुमार खुद पहाड़ी इलाका में घूम घूम कर स्थिति का जायजा ले रहे हैं वही पहाड़ी इलाका में किये गये बैरिकेटिंग स्थल पर पहुंचे श्रद्धालुओं को पुलिस के जवान अपील कर लौटा दे रहे हैं।

महंत प्रतिनिधि गुड्डू सिंह ने बताया कि जिला प्रशासन के निर्देश पर सावन महीने में मंदिर बंद किया गया है वहीं मंदिर बंद होने से पहाड़ी इलाका में सन्नाटा पसरा हुआ है वही जिला प्रशासन के द्वारा मंदिर बंद किए जाने के निर्णय से भक्तों में निराशा देखा गया। बताते चले कि वाणावर स्थित बाबा सिद्धनाथ मंदिर में सावन महीने में लाखों श्रद्धालु पहुंचते थे लेकिन कोरोना महामारी के कारण श्रद्धालुओं में मायूसी छाई है। बताते चले के रविवार को ही अंचलाधिाकारी मखदुमपुर राजीव रंजन एवं बराबर थाना अधयक्ष मुकेश कुमार के नेतृत्व में कई जगहा ब्रेकेटिंग कर आम लोगो के लिए पूरी तरह बंद कर दिया गया है।