पटना

जहानाबाद: मखदुमपुर विधायक ने टेहटा एपीएचसी का किया निरीक्षण


      • स्वास्थ्य केंद्र का अपना भवन नही होने पर जताई हैरानी
      • कहा, भवन निर्माण को लेकर जल्द ही स्वास्थ्य मंत्री से मिलेंगे

जहानाबाद। मखदुमपुर प्रखंड अंतर्गत टेहटा अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पिछले तीन दशक से अधिक समय से कभी किराए के मकान में तो कभी सामुदायिक भवन में संचालित किया जा रहा है। इस स्वास्थ्य केंद्र का अपना भवन नहीं होने पर स्थानीय विधायक सतीश कुमार ने काफ़ी हैरानी जताई। उन्होंने कहा कि इतने बड़े इलाके वाले बाजार और घनी आबादी होने के बावजूद स्वास्थ्य केंद्र का अपना भवन ना होना काफ़ी दुर्भाग्यपूर्ण है। उन्होंने कहा कि वे जल्द ही सूबे के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय से मिलकर स्वास्थ्य केंद्र का अपना भवन बनाने के लिए मुलाकात कर इस आशय का प्रस्ताव रखेंगे।

दरअसल, मंगलवार को स्थानीय विधायक सतीश कुमार, प्रखंड विकास पदाधिकारी अनिल कुमार मिस्त्री और मखदुमपुर रफ़ेरल अस्पताल के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी टीकाकरण का जायजा लेने स्वास्थ्य केंद्र पहुंचे थे। इस दौरान वहां मौजूद स्थानीय लोगों ने विधायक से स्वास्थ्य केंद्र का अपना भवन नहीं होने की बात बताई तथा अवगत कराया कि अपना भवन नहीं रहने के कारण लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं नहीं मिल रही है।

लोगों का कहना था कि टेहटा आसपास के आठ पंचायतों का बड़ा बाजार है। लेकिन, यहां बुनियादी सुविधाओं का घोर अभाव है। स्वास्थ्य केंद्र का अपना भवन नहीं रहने के कारण फि़लहाल सामुदायिक भवन में संचालित है। यदि स्वास्थ्य केंद्र का अपना भवन बन जाए तो यहां चिकित्सीय सुविधाएं बढ़ जाएगी। इसके अलावा इतनी बड़ी बाजार में एक भी सार्वजनिक शौचालय नहीं है, जिसके कारण बाजार आने जाने वाले लोगों एवं खासकर महिलाओं को काफ़ी परेशानी होती है।

विधायक ने वहां मौजूद प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी से इस आशय का एक प्रस्ताव विभाग को भेजने को कहा और लोगों को आश्वस्त किया कि वे खुद स्वास्थ्य मंत्री से मिलकर यहां भवन बनवाएंगे। इस मौके पर राजद नेता धार्मेंद्र यादव, शारिक फ़तह, पप्पू वर्मा, प्रभारी मुखिया संतोष कुमार रंजन, वार्ड सदस्य राजू कुमार, विश्राम कुमार स्वर्ण व्यवसाई ओम कुमार उर्फ बासो समेत कई लोग मौजूद थे।

इधर, विधायक की इस पहल पर पूर्वी सरेन विकास समिति की अध्यक्ष मानती कुमारी, व्यवसाई नवींचन्द प्रसाद भदानी, श्यामसुंदर भदानी, सामाजिक कार्यकर्ता संतोष कुमार उर्फ राय जी, विद्यासागर प्रसाद, उदय चंद्रवंशी, मृत्युंजय चंद्रवंशी, दंत चिकित्सक डॉक्टर बंधु लाल, शैलेंद्र भदानी, मो. जुन्नु आलम, मो. मूसा आलम, विजय चौधरी, विक्की चंद्रवंशी, समेत के लोगों ने विधायक को बधाई दी है।