जागरूकता रैली को हरी झंडी दिखा किया रवाना
जहानाबाद। जिले में सोमवार को मिशन इन्द्रधनुष-4.0 टीकाकरण अभियान के प्रथम चरण का प्रारम्भ किया गया। जिसका उद्घाटन जिलाधिकारी हिमांशु कुमार राय ने सदर अस्पताल, में किया। इसके पश्चात् नागरिकों में टीकाकरण की जागरूकता को लेकर जिलाधिकारी ने जीएनएम प्रशिक्षण संस्थान सदर अस्पताल से हरी झंडी दिखाकर एक रैली को रवाना किया गया। यह अभियान 03 चक्रों में निर्धारित है। इस अभियान में 136 सत्र स्थलों पर कुल 1117 बच्चों एवं 177 गर्भवती माताओं का टीकाकरण कराये जाने का लक्ष्य है।
जिसके लिए सभी प्रखण्डों में ड्यू लिस्ट तैयार कर ली गई है। प्रत्येक बुधवार एवं शक्रवार को पूर्व की भांती नियमित टीकाकरण का कार्यक्रम आयोजित रहेगा। इस मौके पर सिविल सर्जन, जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी, प्रभारी अधीक्षक, जिला संचारी रोग पदाधिकारी, जिला कार्यक्रम, जिला कार्यक्रम प्रबंधक, जिला स्वास्थ्य समिति, एसएमओ एवं मॉनिटर एसएमसी एवं बीएमसी एवं डीआरयू, केयर इंडिया उपस्थित थे।