जाले (दरभंगा)(आससे)। जल संसाधन मंत्री संजय झा ने रविवार को दिन के 11.30 से दिन के एक बजे तक केवटी प्रखण्ड व कमतौल थाना क्षेत्र के अंतर्गत गोपालपुर पिंडारुच में अधवारा समूह की धौंस नदी के महाराजी बांध का निरीक्षण किया।
उन्होंने कई स्थानीय जनप्रतिनिधियों व ग्रामीणों के साथ पिंडारुच से गोपालपुर गांव तक बांध पर पैदल चलकर बांध निर्माण कार्य का लगभग डेढ़ घण्टे तक जायजा लिया। इस दौरान ग्रामीणों ने मंत्री श्री झा से कई शिकायत भी किया, जिसे मंत्री ने गम्भीरता से सुना एवम इसके निदान करने का निर्देश सम्बंधित अधिकारियों को दिया।
मौके पर मौजूद दरभंगा जिलाधिकारी डॉ. त्याग राजन ने लोगों को आश्वस्त किया कि जो भी शिकायत है, उसे अविलंब दूर करा लिया जायेगा। वहीं कुछ सिरहुल्ली के ग्रामीणों ने भी महाराजी बांध के सुदृढ़ीकरण कार्य में हुई गड़बड़ी से मंत्री को अवगत कराया। मौके पर मौजूद केवटी के भाजपा विधायक डॉ. मुरारी मोहन झा ने भी ग्रामीणों का समर्थन करते हुये कई सबाल उठाया।
उन्होंने बारी-बारी से स्थानीय लोगों की शिकायत गंभीरता से सुनी एवम संबंधित विभाग के अधिकारियों को अविलंब स्थानीय लोगों की शिकायत को दूर करने का निर्देश दिया। जल संसाधन मंत्री संजय झा ने ग्रामीणों के सबाल का जबाब देते हुये कहा कि बहुत हद तक सरकार की ओर से बाढ़ पूर्व तैयारी कर ली गयी है एवम उसमें कुछ कमी रह गयी है, जिसे जल्द ही पूरा करा लिया जाएगा।
उन्होंने बताया कि हमारे जेई सहित कुछ सम्बंधित अधिकारी कोरोना संक्रमित हो गए थे, इसके कारण कुछ काम बाधित रहा। जो काम बचा रह गया अगले एक सप्ताह में पूरी कर लिया जाएगा। मौके पर एसडीओ राकेश गुप्ता,आपदा प्रभारी सत्यम कुमार,केवटी अंचलाधिकारी अजित कुमार झा,केवटी बीडीओ माहताब अंसारी,कमतौल थानाध्यक्ष सरवर आलम, मब्बी थानाध्यक्ष मनीष कुमार सहित स्थानीय समाजसेवी नवीन कुमार चौधरी आदि गण्यमान लोग मौजूद थे।