बता दें, जेपी नड्डा दो दिवसीय हरियाणा दौरे पर हैं। हरियाणा में इस दौरे की उनकी अंतिम बैठक है। इससे पहले नड्डा ने सुबह पंचकूला स्थित पीडब्ल्यूडी रेस्ट हाउस में भाजपा के प्रदेश पदाधिकारियों की बैठक ली। बैठक में प्रदेश उपाध्यक्ष, प्रदेश महामंत्री, प्रदेश मंत्री व विभिन्न मोर्चों के अध्यक्ष, जिला प्रभारी व जिलाध्यक्ष मौजूद रहे। इस दौरान प्रदेश प्रभारी व राष्ट्रीय महासचिव विनोद तावड़े व प्रदेश अध्यक्ष ओमप्रकाश धनखड़ भी मौजूद रहे।
