News TOP STORIES उत्तर प्रदेश नयी दिल्ली राष्ट्रीय लखनऊ

CM Yogi Adityanath को जनप्रतिनिधियों ने बताई समस्‍याएं, मुख्‍यमंत्री ने दिया निराकरण का आश्‍वासन


मुरादाबाद, । CM Yogi’s Moradabad visit: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) मंडल के दो दिवसीय दौरे पर शनिवार को मुरादाबाद पहुंचे। उनके साथ भाजपा के नवनियुक्त प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह (Chaudhary Bhupendra Singh) भी हैं। सीएम ने दोपहर 12 बजे तक सर्किट हाउस में जनप्रतिनिधियों व पार्टी पदाधिकारियों के साथ बैठक की। सीएम की बैठक में सपा सांसद व विधायक भी शामिल हुए। इस दौरान सीएम के समक्ष जनप्रतिनिधियों ने कई समस्‍याएं रखीं। जिस पर मुख्‍यमंत्री ने समस्‍याओं को जल्‍द दूर करने का आश्‍वासन दिया।

 

बैठक के दौरान सीएम योगी ने जनप्रतिनिधियों से मुरादाबाद के विकास कार्यों की जानकारी लेने के साथ ही सुझाव मांगे। इस दौरान सीएम ने प्रदेश अध्यक्ष चौधरी भूपेंद्र सिंह की तारीफ भी की। सीएम ने कहा कि आज उनके जनपद आया हूं। आज उनके स्‍वागत का दिन है।

jagran

सीएम की बैठक में शामिल होने के लिए भाजपा नेताओं के साथ ही सपा सांसद डा. एसटी हसन, कुंदरकी विधायक जियाउर्रहमान, बिलारी विधायक फहीम इरफान, ठाकुरद्वारा विधायक नवाबजान, कांठ विधायक कमाल अख्‍तर, देहात विधायक हाजी नासिर कुरैशी पहुंचे। खास बात यह रही कि सपा के सभी जनप्रतिनिधि काले रंग की गाड़ी से पहुंचे। सुरक्षा के लिए गेट पर लगी पुलिस ने सपा नेताओं को रोक लिया। सर्किट हाउस में सभी नेताओं को गाड़ी से उतरने के बाद उनकी कारों को बाहर भिजवा दिया गया।

 

बैठक में भाजपा विधायक रितेश गुप्ता, महापौर विनोद अग्रवाल, एमएलसी डा. जयपाल सिंह व्यस्त, एमएलसी डा. हरि सिंह ढिल्लो, एमएलसी गोपाल अंजान, साध्वी गीता प्रधान, पूर्व विधायक राजेश चुन्नू, जिला अध्यक्ष राजपाल सिंह चौहान समेत तमाम भाजपा नेता शामिल रहे।

जनप्रतिनिधियों के साथ बैठक के बाद सीएम ने मंडलीय अधिकारियों और जनप्रतिनिधियों के साथ विकास कार्यों व कानून व्यवस्था की समीक्षा शुरू की। इस बैठक में मंडल के अन्य जनपदों के अधिकारी व जनप्रतिनिधियों को वीडियो कांफ्रेंस के माध्यम से जुड़े हैं। बैठक में एडीजी बरेली जोन राजकुमार, मंडलायुक्‍त आन्‍जनेय कुमार सिंह, डीआइजी शलभ माथुर, डीएम शैलेंद्र कुमार सिंह व सीडीओ आनंद वर्धन भी मौजूद रहे।

बैठक के बाद सीएम 2:30 बजे लाकड़ी फाजलपुर स्थित प्रधानमंत्री आवासों का निरीक्षण करेंगे। तीसरे पहर तीन बजे मैनाठेर स्थित कान्हा गोशाला जाएंगे। उसके बाद चार्जिंग स्‍टेशन का निरीक्षण करेंगे। उनका 3:35 बजे सर्किट हाउस से बिजनौर जाने का कार्यक्रम है। रविवार को सीएम बिजनौर से सुबह 11:30 बजे रामपुर जाएंगे। वहां जनसभा को संबोधित करेंगे। इसके बाद फिर मुरादाबाद आकर उद्यमियों के साथ बैठक करेंगे।

सुरक्षा व्‍यवस्‍था के कड़े इंतजाम

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के दौरे को लेकर सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। 11 बजे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ मूंढापांडे हवाई पट्टी पर उतरने के बाद हेलीकाप्टर से सर्किट हाउस के हेलीपैड पर उतरे। सीएम की सुरक्षा को लेकर सर्किट हाउस से लेकर लाकड़ी फाजलपुर रोड की सभी बड़ी इमारतों में 50 से अधिक कमांडो तैनात किए गए हैं।

एसपी सिटी अखिलेश भदौरिया ने बताया कि छह एएसपी, 16 सीओ, 21 निरीक्षक के साथ ही 500 सौ पुलिस कर्मी तैनात किए गए हैं। इसके साथ ही पीएसी जवानों की चार कंपनी भी तैनात हैं। सुरक्षा में 50 अतिरिक्त महिला सिपाहियों को लगाया गया है। सीएम के आने-जाने के रूट पर पुलिस और पीएसी जवानों को लगाया गया है। कार्यक्रम स्थलों पर बम निरोधक दस्ता और डाग स्क्वायड भी मौजूद है।

इसके साथ ही ड्रोन से पूरे इलाके की निगरानी की जा रही है। बीते दो दिनों से पुलिस शहर के सभी होटलों के साथ रेलवे स्टेशन की जांच कर रही थी।