मधुबन ,मऊ । स्थानीय थाना पर गुरुवार को डीआईजी आजमगढ़ सुभाषचंद्र दुबे द्वारा निरीक्षण किया गया।असलहे चलवाकर पुुलिस कर्म्मियों की दक्षता भी परखी।उपस्थित
लोगों से आगामी त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव सम्बंध में चर्चा किया। पुलिस उप महानिरीक्षक ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि पुलिस को पारदर्शी, प्रबंध, निष्पक्ष, बचनवद्ध रह कर कार्य करना चाहिए। क्षेत्र में अवैध रूप से संचालित कारोबार को ध्वस्त करने की दिशा में पुलिस जुटी हुई है। अगर अवैध रूप से चोरी-छिपे कारोबार संचालित हो तो पुलिस को तुरंत सूचना दें। पुलिस अगर वर्दीधारी सिपाही है तो जनता राष्ट्र सेवा के लिए बिना वर्दी के सिपाही है। अपराध और अपराधियों के खात्मा के लिए समाज का सहयोग अत्यंत आवश्यक है। क्षेत्र की जनता समाजहित में पुलिस से कंधा से कंधा मिलाकर कार्य करें। इसी क्रम में आगे कहा कि महिलाओं पर हो रहे उत्पीड़न के रोकथाम के लिए महिला सशक्तिकरण, महिला स्वावलंबन डेेस्क भी बनाया गया है। तदोपरांत डीआईजी ने थाने का निरीक्षण करते हुए पुलिस बैरक में मिले गैस की टंकी, छत पर जाने के लिए टूटीपड़ी सीढ़ी, छत पर निरीक्षण करने पर मिली गंदगी देख साफ-सफाई का निर्देश दिया। सीसीटीएनएस, कार्यालय में बने अपराध व अपराधियों के रजिस्टर का बारीकी से निरीक्षण किया। तदोपरान्त थाने के बगल में टीनशेड डालकर संचालित एक कोचिंग सेंटर को मानक के अनुरूप न देख नोटिस भेजने का निर्देश दिया। साथ ही रामपुर थाना के निर्माणधीन बिल्डिंग का निरीक्षण डीआईजी द्वारा गहनता से किया गया। इस दौरान उन्होंने निर्माण में मानक के अनुरूप कार्य पूर्ण रूप से किए जाने को कार्यदायी संस्था को निर्देशित किया। इस मौके पर पुलिस अधीक्षक सुशील घुले, क्षेत्राधिकारी राजकुमार सिंह, प्रभारी निरीक्षक संजीव कुमार दुबे, थानाध्यक्ष रामपुर राजकेशर सिंह, नसिम फारूखी, अशोक यादव, नितीश तिवारी, रवि साहु, संतोष यादव, महिला हेल्प डेस्क प्रभारी अर्निका भारती,कविता सिंह, नित्या सिंह आदि उपस्थित रहे।