चौबेपुर थानान्तर्गत चिरईगांव ढाब क्षेत्र के गोबरहा गांव के समीप सोता के पानी में मंगलवार को एक वृद्ध की लाश मिलने से सनसनी फैल गई। जानकारी के अनुसार ढाब क्षेत्र के गोबरहा में सोता में सुबह गांव के लोगों ने पानी पर लाश उतराई देखीतो वे सन्न रह गये। धीरे.धीरे सोता मे लाश मिलने की सूचना पर काफी ग्रामीण इक_ा हो गये और डायल ११२ को सूचित करते हुए सोशल मीडिया मे लाश की फोटो वाईरल कर दी गयी। मौके पर पहुंचे मुस्तफाबाद के धर्मेन्द्र सिंह नें लाश की शिनाख्त अपनें पिता मंगला सिंह के रुप में की। धर्मेन्द्र का कहना था की उनके पिता मंगला सिंह ६५ वर्ष शुक्रवार को देर शाम मुस्तफाबाद स्थित अपनें पाही से एक गाय लेकर निकले थे परन्तु जब वे वापस नहीं लौटे तो उनकी खोजबीन होंने लगी। सोशल मीडिया के जरिए उनकी तस्वीर व संपर्क नंबर वायरल कर उनकी तलाश चल रही थी कि इसी बीच गोबरहा में वृद्ध की लाश सोता में उतराई मिली। मंगला सिंह खेती किसानी का काम करतें थे। उनके इकलौते पुत्र धर्मेन्द्र सिंह भी खेती किसानी का ही काम करते है। ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। वहीं सूचना पर पहुंचे परिजनों ने हत्या की आशंका जाहिर करतें हुए पुलिस को अज्ञात के खिलाफ तहरीर देने की बात कही है।