जौनपुर

तकनीकी फाल्टको रोस्टिंग पीरियडमें ठीक करायें -डीएम


जनचौपाल लगाकर ग्रामीणोंकी सुनी समस्याएं

पंवारा। जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा ने मुख्य विकास अधिकारी अनुपम शुक्ला के साथ मुंगराबादशाहपुर विकासखण्ड के अन्तर्गत पूर्व माध्यमिक विद्यालय पवांरा के प्रांगण में बुधवार को चौपाल लगाकर ग्रामीणों की समस्यायें सुनी। चौपाल में पेंशन, बिजली, जमीन-संबंधी, शौचालय की शिकायतें मिली। जिस पर जिलाधिकारी ने संबंधित विभागों को शीघ्र कार्रवाई करने के आदेश दिये।

जिलाधिकारी ने आयुष्मान योजना के तहत लाभार्थियों के बने गोल्डन कार्ड की जानकारी ली। जिस पर प्रभारी चिकित्साधिकारी डा. आर.पी. सिंह ने बताया कि कुल 175 लाभार्थियों में से 158 का बना है और 17  लोगों का तकनीकी फाल्ट के वजह से नहीं बन पाया है लेकिन उनका भी बन जायेगा। जिस पर जिलाधिकारी ने प्रभारी चिकित्साधिकारी को कहा कि आपने बहुत अच्छा कार्य किया है और आप प्रशंसा के पात्र हैं। वहीं हिम्मतपुर गांव निवासी विनोद यादव ने शिकायत दर्ज कराया कि लाइनमैन आधा-आधा घंटे शटडाउन लेते हैं और बिजली कटौती ज्यादा होती है। इस पर जिलाधिकारी ने एसडीओ अमर सिंह पटेल से कहा कि बार-बार कटौती नहीं होनी चाहिए और ग्रामीणों को 18 घंटे बिजली अवश्य मिलनी चाहिए और तकनीकी फाल्ट को रोस्टिंग पीरियड में ठीक करवाइये। किसान सम्मान निधि योजना के बारे में उप परियोजना निदेशक कृषि रमेश यादव ने बताया कि प्रधानमंत्री कृषि सम्मान निधि योजना के अन्तर्गत कुल 570 लोगों में से 510 के खाते में पैसा जा रहा है और शेष 60 लोगों में कुछ अपात्र हैं और कुछ लोगों का तकनीकी फाल्ट की वजह से पैसा नहीं जा रहा है। खण्ड विकास अधिकारी पीयूष सिंह ने जिलाधिकारी को बताया कि सन् 2019-20  में पवांरा में 11 लोगों को प्रधानमंत्री आवास व 2020-21 में 6 लोगों को मुख्यमंत्री आवास दिया गया है। बाकी 131 पात्र लोगों की सूची आवास के लिए बनी है लेकिन पैसा अभी नहीं आया है। वहीं रामपुर हरगिर के अमित यादव ने शिकायत किया कि मेरे हिस्से की जमीन नहीं मिल रही है जिस पर जिलाधिकारी ने उपजिलाधिकारी मछलीशहर अंजनी कुमार सिंह को जांचकर आवश्यक कार्रवाई करने के लिए कहा। वहीं पवांरा गांव के राजेश यादव पिन्टू ने शिकायत किया कि मेरा वरासत नहीं हो रहा है। जिस पर जिलाधिकारी ने उपजिलाधिकारी को जांचकर आवश्यक कार्रवाई करने के आदेश दिये। गांव के लोगों ने शिकायत किया कि रास्ते में पवांरा बाजार के छोटेलाल चौरसिया दुकान रखकर अतिक्रमण किये हुए हैं जिससे स्कूल के बच्चों को आने-जाने में समस्यायें होती हैं। जिलाधिकारी ने मामले को गंभीरता से लेते हुए उपजिलाधिकारी को आवश्यक कार्रवाई करने के आदेश दिये। उपजिलाधिकारी ने दुकानदार को 24 घण्टे के अन्दर गोमती हटाने को कहा और कहे कि नहीं हटी तो कार्रवाई की जायेगी। जिलाधिकारी ने खण्ड विकास अधिकारी को जॉब कार्ड धारकों संख्या बढ़ाने को कहा। मुख्य विकास अधिकारी व जिलाधिकारी ने ग्राम प्रधान जैदेवी दूबे के कार्यों की प्रशंसा भी किये। इस अवसर पर डीडीओ बी.डी. सिंह, पीडी अरविन्द सिंह डीसी मनरेगा भूपेन्द्र सिंह, जिला समाज कल्याण अधिकारी, सप्लाई इन्सपेक्टर राजेन्द्र यादव, सीडीपीओ दीपक चौबे, एएनएम मनीषा राय, पूर्व प्रधान राजेश दूबे उर्फ मटरु दूबे आदि उपस्थित रहे।