उत्तर प्रदेश

तीन तलाक बिल पास होनेके बावजूद रुकनेका नाम नहीं ले रहा तीन तलाक


लखनऊ। तीन तलाक बिल पास होने के बावजूद तलाक के मामले रुकने का नाम नहीं ले रहे ताजा मामला सीतापुर, थाना तंबौर के मोहल्ला शेखन टोला का है। जहां विवाहिता के साथ तीन तलाक का मामला सामने आया है। पीडिघ्त महिला द्वारा दी गई तहरीर के आधार पर पुलिस ने मुकदमा दर्जकर जांच शुरू कर दी है। पीडिघ्त महिला एक बच्चे की मां है। तंबौर थाना क्षेत्र के शेखन टोला की रहने वाली महिला ने थाने में तहरीर देते हुए बताया कि उसका पति इस्तियाक और उसके परिवार के लोग आये दिन प्रताडिघ्त करते रहते थे। जब उसने इसका विरोध किया तो बीते दिनों उसके शौहर ने उसके साथ मारपीट कर तीन तलाक दे दिया। अब वह अपने डेढ़ साल के बच्चे को लेकर कहां जाएगी। उसे पुलिस से न्याय चाहिए। पीडिघ्त महिला के पिता ने बताया कि 3 साल पहले बेटी की शादी तंबौर थाना अंतर्गत अहमदाबाद गंज निवासी के साथ हुई थी। शादी के बाद से ही उसके ससुराल वाले आये दिन परेशान करते आ रहे थे। बीते दिनों हुई मारपीट की जानकारी होने के बाद उसकी मां और बहन भी पहुंची तो उनके साथ भी मारपीट की गई। महिला के प्रार्थना पत्र के आधार पर पुलिस ने पति के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। वहीं इस संबंध में थानाध्यक्ष अमित भदौरिया ने बताया कि पीडिघ्त महिला के द्वारा दी गयी तहरीर के आधार पर केस दर्जकर लिया गया है जांच कर उचित कार्यवाही की जायेगी।