पटना

दानापुर में अपराध की योजना बनाते सात गिरफ्तार


चार देसी कट्टा, ग्यारह गोलियां, चोरी की दो बाइक, पांच मोबाइल फोन व लूटी गयी सोने की चेन बरामद

दानापुर (आससे)। दानापुर एवं रुपसपुर थाना की पुलिस ने गुप्त सूचना पर छापेमारी कर अपराध की योजना बनाते सात अपराधियों को पकडऩे में सफलता हासिल की है। पकड़े गए इन शातिर अपराधियों के पास से चार देशी कट्टा, ग्यारह जिंदा गोलियां, चोरी दो मोटरसाइकिल, लुटी हुई एक सोने की चेन, पांच मोबाइल फोन आदि बरामद किया गया है।

इस संबंध में दानापुर थाना में आयोजित एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में एएसपी सैयद इमरान मसूद ने बताया कि गुप्त सूचना पर त्वरित कार्रवाई करते हुए दानापुर एवं रुपसपुर थाना पुलिस ने संयुक्त रूप से क्षेत्र के रंजन पथ में गोकुला गैस एजेंसी स्थित एक निर्माणाधीन अपार्टमेंट में छापेमारी की गई थी। जहां इस दौरान अपराध की योजना  बनाने के लिए अपराधकर्मी जुटे हुए थे। चारो तरफ से घेराबंदी कर वहां वहां मौजूद साता अपराधियों को पकडऩे में पुलिस को कामयाबी मिली।

गिरफ्तार अपराधियों में राजा कुमार उर्फ कल्लू पिता राजु राय, उत्कर्ष कुमार उर्फ विक्की पिता अमरनाथ महतो (दोनों निवासी सिपाही भगत मध्य विद्यालय, गबरा पर, सुल्तानपुर), प्रिंस कुमार पिता शंकर कुमार निवासी पाचूचक आरा मशीन निवासी, राहुल कुमार पांडे उर्फ बाबा पिता संतोष पाण्डेय, एसके पुरम लेन नं 16 आर्य समाज मंदिर रोड निवासी ,रॉकी कुमार उर्फ रोहित कुमार पिता मनोहर राय निवासी सिपाही भगत मध्य विद्यालय गबरा पर सुल्तानपुर सगुना, रोहित कुमार पिता राज कुमार राय और बिट्टू कुमार पिता सिपाही राय, निवासी लोदीपुर मनेर, शामिल है।

इस प्रेस कांफ्रेंस में दानापुर थानाध्यक्ष अजीत कुमार साहा एवं रूपसपुर थानाध्यक्ष मधुसूदन कुमार भी उपस्थित थे। इसके साथ ही एएसपी सैयद इमरान मसूद ने बताया कि पिछले दिनों दानापुर थाना क्षेत्र के ताराचक में किराना दुकानदार दिलीप कुमार को गोली मारने के मामले में मनीष कुमार उर्फ लप्पू मुखिया पिता पप्पू राय को गिरफतार किया गया है। इस घटना आपसी रंजिश में अंजाम दिया गया था। पुलिस ने उसे पूछताछ कर आज न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया।