पटना (आससे)। दिल्ली के जहांगीरपुरी में हनुमान जयंती के मौके पर निकाली गई शोभायात्रा पर पथराव के बाद आगजनी हुई। हमले में दोनों पक्षों के लोगों सहित कई पुलिसकर्मी घायल हुए हैं। उपद्रवियों ने कई वाहनों में तोडफ़ोड़ की और कई को आग के हवाले कर दिया। सोशल मीडिया पर घटना के कई वीडियो वायरल हो रहे हैं। इसी बीच बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने इसे लेकर बयान दिया है। उनका कहना है कि दिल्ली और अन्य क्षेत्रों में घटनाएं घटने के बाद बिहार में पूरी तरह से अलर्ट है।
नीतीश कुमार ने कहा, दिल्ली और अन्य इलाकों में घटनाएं हुई थी। बिहार में पूरी तरह से अलर्ट है। राज्य में सही तरीके से जांच हो रही है। राज्य की स्थिति अभी काफी अच्छी है। बता दें कि दिल्ली में तनाव को देखते हुए भारी संख्या में पुलिसबल को तैनात किया गया है। इस मामले की जांच के लिए दिल्ली पुलिस की 10 टीमें गठिग की गयी हैं। वहीं यूपी पुलिस भी अलर्ट मोड में है।