नयी दिल्ली। देश में कोविड-19 टीकाकरण अभियान बड़े पैमाने पर चलाने की तैयारियों के तहत एक बार फिर शुक्रवार को सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के हर जिलों में इसका पूर्वाभ्यास किया जाएगा। इस प्रक्रिया में करीब 1.7 लाख टीका देने वाले और टीकाकरण टीम से जुड़े तीन लाख प्रशिक्षित सदस्य शामिल होंगे। केंद्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय ने बुधवार को यह जानकारी दी। हालांकि यह ड्राई रन उत्तर प्रदेश और हरियाणा में नहीं होगा क्योंकि उत्तर प्रदेश के सभी जिलों में बीते पांच जनवरी को ही टीकाकरण का पूर्वाभ्यास कर लिया गया है, जबकि हरियाणा के जिलों में यह 7 जनवरी को होना है। इसी सिलसिले में केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ हर्षवर्धन सभी राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों के स्वास्थ्य मंत्रियों से मुलाकात करेंगे।इससे पहले 1 जनवरी को भी टीकाकरण को लेकर एक ऐसा ही ड्राई रन पूरे देशभर में किया गया था। इस दौरान राष्ट्रीय राजधानी में तीन स्थानों पर कोविड-19 टीकाकरण का पूर्वाभ्यास किया गया। राज्यों की राजधानियों में कम से कम तीन-तीन स्थानों पर पूर्वाभ्यास किया गया। अधिकारियों ने बताया था कि कुछ राज्यों ने टीकाकरण पूर्वाभ्यास के लिए ऐसे जिलों को शामिल किया है जो दुर्गम स्थानों पर थे।