खेल

धीमी हो रही पिच-सिराज


(एजेन्सियां)। टेस्टमें पदार्पण कर रहे तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराजने सोमवारको कहा कि एमसीजी (मेलबर्न क्रिकेट मैदान) की पिच धीमी हो गयी है और आस्ट्रेलियाई टीम के पुछल्ले बल्लेबाजोंको आउट करने के लिए गेंदको लगातार एक जगह टप्पा खिलाना होगा। सिराजने मैचके बाद कहा पहले दिन पिचसे गेंदबाजों को काफी मदद मिली लेकिन आज वह काफी धीमा हो गई है। अब ज्यादा मदद नहीं मिल रही और स्विंग भी नहीं हो रही है। सफलताके लिए जरूरी है कि धैर्य बनाये रखें और लगातार एक जगह गेंद फेंके। सिराजके सीनियर तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराहने उनसे समझाया कि सपाट पिचपर विकेट हासिल करनेका एकमात्र तरीका बहुत सारे डाट गेंदोंके साथ दबाव बनाना है। हैदराबादके २६ सालके इस गेंदबाजने कहा जस्सी भाई (बुमराह) ने मुझसे कहा कि कुछ अलग करनेकी कोशिश मत करो। एक दिशामें गेंद फेंकों और डाट गेंदोंके साथ दबाव बनाते रहो, हर गेंदपर ध्यान बनाए रखना चाहिए। उन्होंने कहा, ‘लॉकडाउन के दौरान, मैंने अपनी फिटनेस पर बहुत मेहनत की थी और उसका फल मिल रहा है। मैंने लाल गेंद के प्रारूप में भारत ए के लिए अच्छा प्रदर्शन किया और इस वर्ष के आईपीएल (इंडियन प्रीमियर लीग) में सफेद गेंद से मेरे अच्छे प्रदर्शन के बाद मुझे विश्वास हो गया कि मैं सीनियर टीम के लिए भी अच्छा प्रदर्शन कर सकता हूं और उम्मीद है कि मैं भविष्य में भी इसे जारी रखूंगा।