मेडिकल स्टोर्स संचालकको खुदको नारकोटिक्स अफसर बताकर हजारोंकी वसूली करने वाले जालसाजको लालपुर पाण्डेयपुर थाने की पुलिसने मंगलवारको पाण्डेयपुर इलाकेसे गिरफ्तार कर लिया। पुलिसके अनुसार पकड़ा गया जालसाज सुनील कुमार सिंह प्रतापगढ़ जिलेके कोहड़ौर थाना क्षेत्रके कसियाही नरहरपुरका निवासी है। जानकारीके अनुसार धनतेरसके दिन उक्त जालसाज पहडिय़ा स्थित जेडी नगर कालोनीके मोड़पर स्थित मेडिकल स्टोर्सपर पहुंचा जहां उसने खुदको नारकोटिक्स अफसर बताकर दूकानदारपर धौंस जमाया साथ ही मेडिकल स्टोर्सका लाइसेंस निरस्त करनेकी धमकी देने लगा। दूकानदार उसके भयमें आ गया और मेडिकलका लाइसेंस निरस्त न करनेके लिए उसने उससे दस हजार रुपये ले लिया। इसके बाद उक्त जालसाज पुन: वसूली करनेके लिए २२ दिसम्बरको मेडिकल स्टोर्सपर वसूलीके लिए पहुंचा था। मेडिकल दूकानदार संजय कुमार गुप्तसे वसूलीके लिए दबाव बना रहा था। मेडिकल संचालक पाण्डेयपुर व्यापार मंडलको अवगत कराया। व्यापार मंडलके कार्यकर्ता पहुंचे और उससे खुदके बारेमें पूछताछ किया तो वह घबरा गया। इसके बाद उसे पकड़कर पुलिसके हवाले कर दिया।