विश्व हिंदू परिषद के अंतरराष्ट्रीय उपाध्यक्ष एवं श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय शनिवार को मणिकर्णिका घाट स्थित नरसिंह मठ में हो रहे विकास कार्यों का अवलोकन करने पहुंचे उनके साथ धर्म जागरण न्यास उत्तर प्रदेश के अध्यक्ष विजय चौधरी एवं विश्व हिंदू परिषद के प्रांत संघटन मंत्री मुकेश थे। प्रारंभ में उनका स्वागत धर्म जागरण न्यास के कार्याध्यक्ष डाक्टर राजवंश जायसवाल एवं वेद शिक्षा मंदिर के प्रबंधक अमित अग्रवाल ने किया तत्पश्चात चंपत राय ने नरसिंह भगवान एवं योगीराज स्वामी नृसिंह भारती जी महाराज की समाधि का विधिवत पूजन अर्चन किया उनका वेद मंत्र के द्वारा पूजन अर्चन पंडित मोहित पांडे ने कराया तथा विकास कार्यों को देखकर उन्होंने संतोष प्रकट किया। इस अवसर पर सर्वश्री माननीय शंभू नाथ जी, शिवचरण अग्रवाल, निधि देव अग्रवाल, दिनेश भारद्वाज, राजेश कुमार सिंह, विकास मेहरा, आशुतोष पांडे, वेद भारत, गुरु चरण यादव ,अनूप खन्ना ,राजन मेहरा आदि लोग उपस्थित थे।