नई दिल्ली । पंजाब के फिरोजपुर जिले में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की सुरक्षा में बड़ी लापरवाही सामने आने के बाद देशभर में बवाल मचा हुआ है। भारतीय जनता पार्टी बुधवार से ही पंजाब में चरणजीत सिंह चन्नी की अगुवाई में सत्तासीन कांग्रेस सरकार पर हमलावर है। इसके कांग्रेस और भारतीय जनता पार्टी के बीच जुबानी जंग तेज हो गई है। इसके अतिरिक्त विभिन्न संगठनों ने भी कांग्रेस की पंजाब सरकार की आलोचना की है। इस कड़ी में देश के जाने-माने कवि कुमार विश्वास ने भी ट्वीट कर इस पर केंद्र और राज्य सराकर को राजनीति नहीं करने की सलाह दी है। उन्होंने कहा है कि इस पर विषय पर राजनीति करने के बजाय जिम्मेदारी तय की जाए। इस ट्वीट में उन्होंने इशारों-इशारों में पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी और राजीव गांधी का भी जिक्र किया है, जिन्होंने आतंकी हमलों में अपनी जान गंवाई।
इसके अलावा, दूसरे ट्वीट में कुमार विश्वास ने कहा ‘वह वीडियो भी यूट्यूब पर मौजूद होगा। हमने तो तब भी कहा था-: “ये कांग्रेस के नेता का कंधा नहीं करोड़ों भारतीयों का कंधा है, इस पर प्रहार स्वीकार वहीं।” लाभ-हानि, मौक़ा-माहौल देखकर देश के प्रति वचनबद्धता बदलने वाले हम नहीं, वो कोई और है। दरअसल, तमिलनाडु में राजीव गांधी की हत्या का संदर्भ देते हुए कुमार विश्वास ने यह ट्वीट किया है।