पटना (आससे)। राज्य सरकार ने चार आइएएस को नयी जिम्मेवारी दी है। प्रधान सचिव गन्ना उद्योग डा एन विजयालक्ष्मी को वहां से स्थानांतरित कर पशु एवं मत्स्य संसाधन के प्रधान सचिव के पद पर पदस्थापित किया है। कृषि सचिव एन सरवन कुमार को गन्ना उद्योग की अतिरिक्त जिम्मेवारी दी गयी है। वे पशु एवं मत्स्य संसाधन के प्रभार से मुक्त हो जायेंगे। सहकारिता सचिव बंदना प्रेयसी को कला संस्कृति एवं युवा विभाग में इसी पद पर भेजा गया है। उन्हें बिहार राज्य फिल्म एवं वित्त विकास निगम के एमडी की अतिरिक्त जिम्मेवारी संभालने को कहा गया है।
कला संस्कृति एवं युवा विभाग के अपर मुख्य सचिव की जिम्मेवारी से वंदना किन्नी को मुक्त कर दिया गया है। वे अपर मुख्य सचिव श्रम संसाधन के ही प्रभार में रहेंगी। प्रधान सचिव लघु जल संसाधन रवि मनु भाई परमार को बिहार राज्य फिल्म विकास एवं वित्त निगम के एमडी के प्रभार से मुक्त कर दिया गया है। सामान्य प्रशासन ने गुरुवार को इससे संबंधित अधिसूचना जारी कर दी है।