पटना

बिहार में गुरूवार को मिले 385 नए कोरोना संक्रमित


पटना। बिहार में कोरोना अब दम तोड़ने लगा है। स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी ताजा आंकड़ों के अनुसार गुरूवार को पिछले 24 घंटे में कोरोना के मात्र 385 नये मरीज मिले हैं। इसके साथ बिहार में कुल एक्टिव केसों की संख्या घटकर 3803 हो गई है। सबसे ज्यादा राजधानी पटना में 40 नये मरीज मिले हैं। वहीं दूसरे स्थान पर पूर्णिया रहा। पूर्णिया में कुल 35 नये संक्रमित मरीज मिले हैं।

वहीं अन्य जिले की बात करें तो अररिया 7, अरवल 5, औरंगाबाद 3, बाका 5, बेगुसराय 8, भागलपुर 10, भोजपुर 3, बक्सर 3, दरभंगा 22, ईस्ट चंपारण 11, गया 1, गोपालगंज 28, जमुई 1, जहानाबाद 1, कैमूर 6, कटहिार 17, खगडिया 9, किशनगंज 7, लखीसराय 7, मधेपुरा 19, मधुबनी 20, मुगेंर 3, मुजफ्फरपुर 7, नालदा 3, नवादा 4, पटना 40, पूर्णिया 35, रोहतास 2, सहरसा 8, समस्तीपुर 18, सारण 15, शेखपुरा 3, शिवहर 2, सीतामढी 5, सीवान 12, सुपौल 15, वैशाली 10, वेस्ट चंपारण 5 और दूसरे राज्यो से आये संक्रमितों की संख्या 5 है।

स्वाथ्य विभाग से मिली जानकारी के अनुसार पिछले 24 घंटे में कुल 113525 सैम्पल की जांच की गयी है। वहीं अबतक कुल 705373 मरीज स्वस्थ हो गये हैं। वर्तमान मे कोरोना के सक्रिय मरीजों की संख्या 3803 है, जबकि रिकवरी दर 98.15 हो गयी है।