पहले कार्ड बनाने के लिए देने पड़ते थे 30 रुपये
पटना (आससे)। 1 मार्च से कॉमन सर्विस सेंटर पर आयुष्मान कार्ड बनाने के अब रुपए नहीं लगेंगे। नेशनल हेल्थ ऑथोरिटी और सीएससी के बीच हुए करार के बाद अब बिहार सहित देश के 10 राज्योंमें आयुष्मान कार्ड निशुल्क बनेंगे। 18 फरवरी, 2021 को ये करार हुआ था। आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के तहत लाभुकों को पीवीसी (पोलिविनाइल क्लोराइड) आयुष्मान कार्ड नि:शुल्क दिए जाएंगे।
पहले चरण में 10 राज्यों व संघ शासित प्रदेशों में प्रक्रिया शुरू की जा रही है, जिसमें बिहार सहित मणिपुर, उत्तर प्रदेश, हरियाणा, त्रिपुरा, नागालैंड, चंडीगढ़, पुदूचेरी, छत्तीसगढ़ तथा मध्यप्रदेश आदि शामिल हैं। अन्य प्रदेशों में भी नि:शुल्क पीवीसी आयुष्मान कार्ड वितरण की तिथि जल्द ही घोषित की जायेगी।
पहले आयुष्मान कार्ड बनवाने के लिए सीएससी पर 30 रुपए देने होते थे। नेशनल हेल्थ ऑथोरिटी तथा सीएससी-ई गर्वेंनेंस द्वारा आपसी सहमति के बाद हुए करार के बाद लाभुकों के लिए पीवीसी आयुष्मान कार्ड नि:शुल्क बनाया जाना है। सूचीबद्ध किए गए अस्पतालों में इलाज के लिए बनाए जाने वाले आयुष्मान कार्ड को अब बिना किसी शुल्क के जेनेरेट किया जाएगा।