पटना

पटना: बातचीत के बाद किसान संतुष्ट हो जायेंगे : सीएम


पटना (आससे)। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा है कि मुझे भरोसा है कि बातचीत के बाद किसान संतुष्ट हो जायेंगे। किसानों से तो बातचीत चल ही रही है। प्रारंभ से यह बताया जा रहा है कि कभी भी मिनिमम सपोर्ट प्राइस समाप्त नहीं होगा बल्कि लोगो को यह आजादी होगी कि वे जहां अपना अनाज बेच सकते हैं। यह किसानों के हित में है। पंजाब, हरियाण समेत कुछ राज्यों के के किसानों को पहले से चली आ रही परंपरा के कारण भ्रम है।

मुझे लगता है कि कभी भी किसानों के हित के खिलाफ कोई काम नहीं होगा। उन्होंने कहा कि हमलोगों ने बिहार में वर्ष २००६ में ही एपीएमसी एक्ट को खत्म कर दिया था। हमलोगों ने बिहार के किसानों को आजादी दी। इसके बाद हमलोगों ने प्रोक्योरमेंट के लिए काम किया। अभी काफ प्रोक्योरमेंट हो रहा है।

हमलोग शुरू से किसानों के हित में काम कर करते रहे हैं। कभी किसी को कष्ट नहीं हो इस पर ध्यान देते रहे हैं। केंद्र सरकार किसानों को सब कुछ एक्सप्लेन करना चाह रही है। हमलोगो को पूरी उम्मीद है कि आंदोलन कर रहे किसानों को सारी बातें स्पष्ट हो जायेगी। मुझे भरोसा है कि बातचीत के बाद वे लोग संतुष्ट होंगे।