पटना

शराबबंदी पूरी मुस्तैदी से लागू रहेगी: नीतीश


पटना (आससे)। शराबबंदी को लेकर मंत्री पर लगाये गये आरोपों के जवाब में मुख्यमंत्री ने कहा कि रामसूरत राय ने कल ही स्पष्ट रुप से सारी बातें रख दी है। उनके परिवार का बंटवारा पहले ही हो चुका है। उन्होंने यह नहीं कहा कि जो भी इसके लिए जिम्मेवार है उस पर कार्रवाई न हो। अनावश्यक रूप से उन पर जो आरोप लगाये गये हैं उसका जवाब उन्होंने दे दिया है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि चाहे कानून व्यवस्था का मामला हो या फिर शराबबंदी का मामला, हम निरंतर समीक्षा करते हैं। कल सदन में गृह विभाग की तरफ से जानकारी दी गयी है कि अपराध के मामले पहले से घटे हैं। शराबबंदी को लेकर सभी लोगों को सचेत रहना है। डब्ल्यूएचओ ने वर्ष २०१८ की अपनी प्रकाशित रिपोर्ट में स्पष्ट किया था कि शराब सेवन के कारण किस तरह लोगों की मौत होती है। शराब सेवन से कितनी हानी होती है।

उन्होंने कहा कि हम आपको आश्वस्त करना चाहता हूं कि शराब के धंधे में लिप्त लोगों एवं शराब सेवन करने वालों को बख्शा नहीं जायेगा। शराबबंदी पूरी मुस्तैदी से लागू रहेगी। पहले की तुलना में अब ज्यादा कार्रवाई हो रही है। शराब के धंधे से जुड़े बाहर के लोर्ग भी अब पकड़े जा रहे हैं।