पटना (निप्र)। बिहार सोना तस्करी का एक बड़ा केंद्र बनता जा रहा है। डीआरआई ने सोना तस्करी को लेकर एक बड़ी कार्रवाई की है। पटना के मसौढ़ी में डीआरआई की टीम ने एक चार पहिया वाहन में तस्करी कर ले जाए जा रहे सवा 4 किलो सोना बरामद कर लिया है। इसकी कीमत तकरीबन 2 करोड़ 18 लाख रुपए आंकी गई है। इस बड़े सोने की तस्करी के आरोप में गाड़ी चालक समेत तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है।
गिरफ्तार तस्कर पटना के रहने वाले हैं और इनमें दो तस्करी के धंधे में पार्टनर बताए जाते हैं। दरअसल डीआरआई टीम को गुप्त सूचना मिली थी कि कोलकाता से सोना की एक बड़ी खेप लाई जा रही है। तस्करों के बारे में सटीक जानकारी मिलने के बाद मसौढ़ी के पास जब इको स्पोर्ट्स गाड़ी को रोका गया तब तलाशी के दौरान गाड़ी के अंदर बनाए गए तहखाने में 4400.5 ग्राम सोना बरामद किया गया। बरामद सोने की कीमत 2 करोड़ 18 लाख के आसपास बताई जा रही है।
तस्करी के आरोप में सच्चु प्रसाद, मुकेश कुमार और गाड़ी के चालक चंदन कुमार को गिरफ्तार कर पटना लाया गया है। इको स्पोर्ट गाड़ी जब्त कर लिया गया है। यह गाड़ी करीब 14 महीने पहले खरीदी गई है। डीआरआई की टीम ने यह भी जानकारी हासिल की है कि यह रैकेट कई दिनों से सोना की तस्करी करता चला आ रहा था और इन तीनों ने इसके पहले कई बार सोना की तस्करी में कामयाबी हासिल की है। तस्करी के लिए गाड़ी में ही एक विशेष तहखाना बनाया गया था।
गिरफ्तार सच्चू प्रसाद और मुकेश कुमार दोनों तस्करी के धंधे में पार्टनर हैं और पटना में बाकरगंज और कुल्हडिय़ा कॉम्प्लेक्स में ठिकाना बना चुके हैं। इन तीनों को रिमांड पर लेने के बाद डीआरआई की टीम इनके रैकेट को खंगालने में जुट गई है। इस बात का पता लगाया जा रहा कि कोलकाता में यह किससे सोना लाते थे और कहां पर सोना पटना में खपाते थे।