पटना

पटना में 18+ लोगों का 14 सेंटरों पर हुआ टीकाकरण, रविवार को 79238 लोगों ने ली वैक्सीन की पहली डोज


बेगूसराय में वैक्सीनेशन के लिए हंगामा

पटना (आससे)। बिहार में रविवार से शुरू हुए 18+ के टीकाकरण में रिकॉर्ड टूट गया। राज्य में पहले दो चरणों की अपेक्षा तीसरे चरण में वैक्सीनेशन का प्रतिशत अधिक रहा है। अगर सर्वर और वैक्सीनेशन स्पॉट को लेकर समस्या नहीं रही होती तो टीकाकरण का आंकड़ा और अधिक होता। राज्य में कुल 2526 वैक्सीनेशन सेंटरों पर टीकाकरण अभियान चल रहा है। पटना में मात्र 14 केंद्रों पर ही टीकाकरण हो सका है। आज कुल 1376 लोगों को वैक्सीन लगाई गई है। यह लक्ष्य का 88% रहा।

टीकाकरण केंद्र पर अपनी बारी के इंतजार में कतार में खड़े लोग।

प्रदेश में अब तक कुल 8038525 का टीकाकरण हुआ है। इसमें रविवार को कुल 100067 लोगों का वैक्सीनेशन शामिल है। अब तक प्रदेश में 6407531 लोगों ने वैक्सीन की पहली खुराक ली है, इसमें 18 से 44 साल के 79238 लोग शामिल हैं। 45 साल के उपर के 5503244 लोग अब तक प्रदेश में पहली डोज ले चुके हैं। वहीं राज्य में अब तक 1630994 लोगों को वैक्सीन की दूसरी डोज लगी है। इसमें 45 वर्ष से उपर वालों की संख्या 1083583 है।

टीका लगवाने के बाद खुशी का इजहार करते लोग।

पहले ही दिन पोर्टल और व्यवस्था में भारी कमियां सामने आई हैं। कई केंद्रों पर युवकों की भीड़ उमड़ पड़ी। बेगूसराय में वैक्सीनेशन के लिए पहुंचे लोगों ने हंगामा किया। मौके पर मौजूद लोग कलाभवन में टीकाकरण को लेकर उत्पन्न अव्यवस्था से खिन्न थे। दरअसल, पूर्व से निर्धारित सदर अस्पताल की जगह दिनकर कला भवन को वेक्सिनेशन सेंटर बना दिया गया। तैयरियां पूरी नहीं हो पाई थी। कुछ देर बाद प्रशासन ने आक्रोशित लोगों को समझा-बुझाकर शांत करवाया। इसके बाद लोग माने और वैक्सीनेशन शुरू हुआ।