सिडनी (एजेन्सियां)। आस्ट्रेलियाई सलामी बल्लेबाज डेविड वार्नर के मुताबिक उन्हें सिडनी में सात जनवरी से भारत के खिलाफ होने जा रहे तीसरे टेस्ट में खेलने पर शक है। इसकी वजह फिटनेस है। एकदिनी शृंखला के बाद से ही टीम से बाहर चल रहे वार्नर ने कहा तीसरे टेस्ट से पहले मैं फिट हो पाऊंगा, इसको लेकर मैं श्योर नहीं हूं। शनिवार सुबह मीडिया से बातचीत में वार्नर ने कहा मैंने दो दिन से रनिंग नहीं की है। आज और कल की ट्रेनिंग के बाद पता चल पायेगा कि मैं कितना फिट हूं। हालांकि मुझे संदेह है कि मैं १००प्रतिशत फिट हो पाऊंगा। फिट होने के लिए जो कुछ किया जा सकता है मैं वो सब कर रहा हूं। वार्नर ने कहा फिलहाल मेरे लिए सबसे अहम मैं रनिंग बिटवीन द विकेट सही तरह से कर पाऊं। अभी यह मायने नहीं रखता कौन सा शॉट खेल पा रहा हूं और कौन सा नहीं। मैं १००प्रतिशत फिट होना चाहता हूं। यह मुश्किल जरूर है, लेकिन मैं कोशिश कर रहा हूं। इससे भी ज्यादा जरूरी बात यह है कि मैं स्लिप में अपना रोल प्ले कर पाऊंगा या नहीं। लेफ्ट और राइट फुर्ती से मूव कर पाऊंगा या नहीं। अगर ऐसा नहीं कर पाता तो टीम पर बोझ बन जाऊंगा। यह पूछे जाने पर कि जो बन्र्स की गैर मौजूदगी में आपका ओपनिंग पार्टनर कौन होगा वार्नर ने कहा यह चयनकर्ताओं को फैसला होगा। खुद मेरा खेलना तय नहीं है। फिलहाल मैं कुछ नहीं कह सकता। मैथ्यू वेड ने जो बन्र्स के साथ पारी की अच्छी शुरुआत की है। मैं टीम में रहूं या नहीं। वेड भारतीय गेंदबाजों पर दबाव बनाने की काबिलियत रखते हैं। शृंखला में आस्ट्रेलिया और इंडिया एक-एक की बराबरी पर है। पहला टेस्ट आस्ट्रेलिया ने आठ विकेट से जीता था। जबकि दूसरा टेस्ट भारत ने इतने ही विकेट से जीता। वार्नर के अलावा विल पुकोव्स्की की आस्ट्रेलिया टीम में वापसी हुई है ३४ साल के वार्नर को आस्ट्रेलिया की टीम में शामिल किया गया है। वे मेलबर्न में शनिवार और रविवार को ट्रेनिंग करेंगे। उसके बाद सोमवार का टीम के साथ सिडनी के लिए रवाना होंगे। वार्नर के पास सिडनी पहुंचने से पहले दो दिन का समय है, जिसमें वह अपने फिटनेस पर काम कर सकते हैं। वार्नर के अलावा टीम में विल पुकोव्स्की को शामिल किया गया है। जबकि ओपनर जो बन्र्स को ड्राप कर दिया गया है। पुकोव्स्की को भी अभ्यास मैच में सिर में चोट लग गई थी। जिसकी वजह से वह शुरुआती दो टेस्ट में टीम में शामिल नहीं थे। वॉर्नर की गैरमौजूदगी में मैथ्यू वेड ने शुरुआती दो मैचों में जो बन्र्स के साथ पारी की शुरुआत की थी।
Related Articles
AUS vs IRE T20 World Cup 2022: टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करेगी आयरलैंड की टीम
Post Views: 246 नई दिल्ली, । ब्रिसबेन के गाबा मैदान पर ऑस्ट्रेलिया की टीम आयरलैंड के खिलाफ बड़ी जीत की तलाश में खेल रही है। इस मैच में आयरलैंड ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है। इंग्लैंड के खिलाफ मैच धुलने के बाद डिफेंडिंग चैंपियन ऑस्ट्रेलिया की आगे की राह मुश्किल हो गई […]
Ranji Trophy 2022-23: अजिंक्य रहाणे ने लगाया दोहरा शतक,
Post Views: 392 नई दिल्ली, भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार बल्लेबाज अजिंक्य रहाणे ने अपने प्रदर्शन से आलोचकों को करारा जवाब दिया है। रणजी ट्रॉफी में हैदराबाद के खिलाफ मुंबई के कप्तान ने दोहरा शतक जड़ा। बांद्रा कुर्ला कॉम्प्लेक्स के मैदान पर मुंबई की तरफ से तीन-तीन शतक लगे। खराब फॉर्म के चलते अंजिक्य रहाणे […]
टीम इंडिया को लगा झटका, दूसरे टेस्ट से भी बाहर हो सकते हैं रोहित शर्मा- रिपोर्ट
Post Views: 399 नई दिल्ली, । चोट के कारण पहले टेस्ट न खेल पाने वाले रोहित शर्मा को लेकर एक बड़ी अपडेट सामने आ रही थी। कहा जा रहा था कि दूसरे टेस्ट मैच में रोहित शर्मा वापसी कर सकते हैं लेकिन क्रिकबज के अनुसार रोहित शर्मा दूसरे टेस्ट मैच से भी बाहर हो गए हैं। […]