मनोरंजन

परिवारके साथ वाराणसीके गंगा घाट पर पहुंचीं नेहा मार्दा


दिल छू लेने वाली कहानी ‘क्यों रिश्तों में कट्टी बट्टी’ दो नन्हें बच्चों (ऋषि और रोली) की मासूम दुनिया दिखाता है, जो अपने पैरेंट्स के बीच खोया प्यार लौटाने के मिशन पर हैं और अपनी हैप्पी फैमिली पूरी करने की उम्मीद लिए अपने पापा को अपनी मम्मा से दोबारा मिलाने की कोशिश करते हैं। दोनों मिलकर अपने पैरेंट्स – शुभ्रा और कुलदीप के बीच पैदा हुई दरार भरने की कसम खाते हैं। ज़ी टीवी पर हाल ही में शुरू हुई। इस शो में टेलीविजन एक्टर सिद्धांत वीर सूर्यवंशी, कुलदीप का लीड रोल निभा रहे हैं, वहीं पॉपुलर एक्ट्रेस नेहा मार्दा, शुभ्रा के रोल में नजर आ रही हैं। नेहा मार्दा, जिन्होंने हाल ही में अपने परिवार के साथ वक्त बिताने के लिए ब्रेक लिया था, इस दौरान धार्मिक शहर वाराणसी पहुंचीं। अपना अनुभव बताते हुए नेहा ने कहा, ”मैंने अपने परिवार के साथ वाराणसी की ट्रिप पर जाने का प्लान बनाया, क्योंकि हम सभी को ब्रेक की जरूरत थी। हम वाराणसी के घाटों पर गए जो मेरे इन-लॉज़ का मूल स्थान भी है। हम सभी वहां साथ जाने को लेकर बेहद उत्साहित थे। हमने पूरे परिवार के लिए बहुत-सी नाव भी किराए पर ली थीं। हम लोग पहली बार चुन्नी परंपरा का अनुभव करने के लिए नदी के पार भी गए। हालांकि वहां बहुत ठंड थी, लेकिन इतने साल बाद वहां पहुंचकर मैं बहुत खुशी हुई।