Latest News नयी दिल्ली मध्य प्रदेश

पाक द्वारा आतंकियों को संरक्षण भारत के साथ बातचीत में बाधक : दिग्विजय सिंह


  • मध्य प्रदेश के पूर्व सीएम और वरिष्ठ कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह ने कहा कि पाक द्वारा आतंकियों को संरक्षण भारत के साथ बातचीत में बाधक है। जब तक इमरान खान और पाक सरकार मुंबई में आतंकवादियों को भेजने वालों की रक्षा करना जारी रखेगी, तब तक दोनों देशों के बीच चर्चा और अविश्वास में रुकावटें आती रहेंगी।

कांग्रेस नेता का बयान पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान के उस बयान पर आया है, जिसमें भारत और पाकिस्तान के बीच बिगड़ते संबंधों के लिए आरएसएस की विचारधारा को जिम्मेदार बताया। दरअसल, इमरान खान ने न्यूज़ एजेंसी ANI द्वारा पूछे गए एक सवाल के जवाब में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) का नाम लिया।