नयी दिल्ली। कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर के अनुसार, देश में गेहूं सहित रबी खाद्यान्न उत्पादन चालू फसल वर्ष 2020-21 में पिछले वर्ष के रिकॉर्ड 15 करोड़ 32.7 लाख टन के उत्पादन से भी बेहतर रहने की उम्मीद है। रबी (सर्दियों) की फसलों की बुवाई चल रही है। खरीफ (ग्रीष्म) की फसलों की कटाई के तुरंत बाद रबी की बुआई अक्टूबर से शुरू होती है। गेहूं और सरसों प्रमुख रबी फसलें हैं। फसल वर्ष जुलाई से अगले वर्ष जून तक का होता है। तोमर ने बताया कि देश के कृषि क्षेत्र ने वर्ष 2020 के दौरान अच्छा प्रदर्शन किया क्योंकि खरीफ सत्र में खाद्यान्न उत्पादन में रिकॉर्ड वृद्धि दर्ज की गई। किसानों ने कोविड-19 महामारी के बावजूद कड़ी मेहनत की और अपनी अहमियत साबित की। उन्होंने कहा, ”इस साल हमें पिछले साल के रबी सत्र की तुलना में बेहतर खाद्यान्न उत्पादन होने की उम्मीद है।ÓÓ फसल वर्ष 2020-21 के लिये केंद्र ने 30.1 करोड़ टन रिकॉर्ड खाद्यान्न उत्पादन का लक्ष्य रखा है, जिसमें से रबी सत्र से 15 करोड़ 16.5 लाख टन का योगदान होने की उम्मीद है। इसके अलावा, मंत्री ने कहा कि विपणन पर दो नए कृषि कानूनों, 10 हजार किसान उत्पादक संगठन (एफपीओ) के गठन, एक लाख करोड़ रुपये के कृषि आधारभूत ढांचा कोष सहित हाल की सरकार की पहल की दिशा में की जाने वाली प्रगति भी किसानों को लाभान्वित करेगी और कृषि क्षेत्र को बढ़ावा देगी। उन्होंने कहा, ”मुझे उम्मीद है कि किसानों की कड़ी मेहनत और मोदी सरकार की किसान समर्थक नीतियों से कृषि क्षेत्र मजबूत होगा। नए सुधारों से भी इस क्षेत्र को फायदा होगा।ÓÓ सरकारी आंकड़ों के अनुसार, चालू रबी सत्र में अब तक गेहूं की बुवाई का रकबा चार प्रतिशत बढ़कर 325.35 लाख हेक्टेयर हो गया है, जबकि बेहतर मानसून की बारिश की वजह से दलहनों की खेती का रकबा पांच प्रतिशत बढ़कर 154.80 लाख हेक्टेयर हो गया है। चालू रबी सत्र में अभी तक धान खेती का रकबा मामूली गिरावट के साथ 14.83 लाख हेक्टेयर रह गया, जो पिछले वर्ष की समान अवधि में 15.47 लाख हेक्टेयर था। मोटे अनाजों का रकबा इस रबी सत्र में घटकर अब तक 45.12 लाख हेक्टेयर ही है, जबकि एक साल पहले की अवधि में यह रकबा 49.90 लाख हेक्टेयर था। हालांकि, तिलहन के लिए बुवाई क्षेत्र एक साल पहले 75.93 लाख हेक्टेयर से बढ़कर 80.61 लाख हेक्टेयर हो गया है। विभिन्न रबी फसलों के तहत कुल बुवाई का रकबा पहले के 603.15 लाख हेक्टेयर से बढ़कर 620.71 लाख हेक्टेयर हो गया है। सरकार के चौथे अग्रिम अनुमान के अनुसार, फसल वर्ष 2019-20 में देश का कुल खाद्यान्न उत्पादन रिकॉर्ड 29 करोड़ 66.5 लाख टन का हुआ है।
Related Articles
लगातार तीसरे महीने जीएसटी कलेक्शन रहा 1.40 लाख करोड़ के पार,
Post Views: 626 नई दिल्ली, । मई में वस्तु एवं सेवा कर से सरकार को 1.41 लाख करोड़ रुपये प्राप्त हुए हैं। वित्त मंत्रालय ने बुधवार को यह जानकारी दी। पिछले साल की समान अवधि की तुलना में जीएसटी कलेक्शन 44 प्रतिशत बढ़ा है। पिछले दो महीने से जीएसटी कलेक्शन में लगातार बढ़ोतरी दर्ज की जा […]
मुकेश अंबानी के बच्चे में होंगे रिलायंस इंडस्ट्री के कर्ता-धर्ता,
Post Views: 415 नई दिल्ली, । अरबपति मुकेश अंबानी ने अपने तीन बच्चों को रिलायंस इंडस्ट्री की बागडोर संभालने के लिए तैयार करना शुरू कर दिया है। जिसमें टेलीकॉम, रिटेल और नया एनर्जी बिजनेस शामिल हैं। बता दे कि अंबानी ने तीनों अपने तीनों बच्चो के लिए इन तीनों इंडस्ट्री का अधिग्रहण करने का लक्ष्य […]
UP : PM मोदी बोले- यूपी को कभी बीमारू राज्य कहते थे, आज एक आशा- एक उम्मीद बन चुका है
Post Views: 498 लखनऊ, । पीएम नरेन्द्र मोदी आज से लखनऊ की वृंदावन योजना में शुरू हो रही तीन दिवसीय यूपी ग्लोबल इंवेस्टर समिट-2023 का शुभारंभ किया। कार्यक्रम स्थल पर पहुंचे पीएम मोदी ने सबसे पहले ग्लोबल ट्रेड शो का उद्धाटन करने के बाद इंवेस्ट यूपी-2.0 पोर्टल लांच किया। फिर पीएम मोदी ने प्रदर्शनी का भ्रमण किया। यूपीजीआइएस-23 […]