- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज कहा कि देश जलियांवाला बाग के शहीदों को कभी नहीं भूल सकता। जलियांवाला बाग स्मारक के नवनिर्मित परिसर को आज शाम राष्ट्र को समर्पित करने से पहले पीएम मोदी ने कहा कि देश इन शहीदों को कभी नहीं भूलेगा।
प्रधानमंत्री ने शनिवार को एक ट्वीट संदेश में कहा, “आज शाम 6 बज कर 25 मिनट पर लोगों के लिए एक रुचिकर कार्यक्रम होगा। जलियांवाला बाग स्मारक का नवनिर्मित परिसर राष्ट्र को समर्पित किया जाएगा। भारत जलियांवाला बाग के शहीदों को कभी नहीं भुलाएगा।” उल्लेखनीय है कि पीएम मोदी शाम को वीडियो कांफ्रेंस के माध्यम से आयोजित एक कार्यक्रम में इस परिसर को राष्ट्र को समर्पित करेंगे । इस मौके पर केंद्रीय संस्कृति मंत्री तथा कई राज्यों के मुख्यमंत्री भी मौजूद रहेंगे।