मऊ।जब पुलिस की वर्दी धारण करते समय ईमानदारी और सत्य निष्ठा की शपथ लेने वाला अफसर ही बेईमानी पर उतरकर सच्चाई का गला घोंटने पर आमादा हो जाय तो उसके मातहत उसके चरित्र से कैसी प्रेरणा लेंगे?इसे आसानी से समझा जा सकता है।शायद,यही वजह है कि आज से करीब बीस माह पूर्व तत्कालीन एसपी अनुराग आर्य द्वारा पदीय अधिकारों का दुरूपयोग करते हुए कोपागंज के तत्कालीन एसओ विनय कुमार सिंह पर बेजा दबाव देकर फर्जी पासपोर्ट गिरोह के पर्दाफाश का ढोंग कर दस गरीबों को “बलि का बकरा” बनाते हुए जेल भेजवाने का काम किया और वे गरीब प्रभावी पैरवी के अभाव में नौ-नौ महीने तक जेल की सलाखों के पीछे पङे रहे और उनके परिजन भीख मांग-मांग कर अपनी दो जून की रोटी का इंतेज़ाम करते रहे।इस घटना का सबसे आश्चर्यजनक पहलू यह है कि बीस माह बाद भी पुलिस ने अब तक एक भी फर्जी पासपोर्ट नहीं बरामद किया और ना ही किसी एक फर्जी पासपोर्ट के लाभार्थी का ही पता लगा पायी।जिससे न्याय पुलिस की कोख में ही दम तोड़ता नज़र आ रहा है।इससे भी ज्यादा हैरान करने वाली बात यह है कि फर्जी पासपोर्ट अगर जनपद में कोई बना भी होगा तो उच्चाधिकारियों की भूमिका के बगैर यह सम्भव ही नहीं है।लेकिन,इस प्रकरण में आज तक किसी उच्चाधिकारी का बयान तक दर्ज नहीं किया गया।सिर्फ निरीह गरीबों को जेल भेजकर मामले की लीपा-पोती की गयी।असली दोषी अधिकारियों को बचाने के लिए गरीबों पर बरपाये गये कहर की जानकारी गुरूवार को आजमगढ़ के नवागत डीआईजी अखिलेश कुमार को हुई तो उन्होंने विवेचनाधिकारी घोसी के क्षेत्राधिकारी राम नरेश से फर्जी पासपोर्ट कांड की रिपोर्ट तलब की और निष्पक्ष विवेचना कराने का भरोसा दिया।देखना यह है कि एक बङे पुलिस अधिकारी के संज्ञान में फर्जी पासपोर्ट कांड की हकीकत आने के बाद निरीह गरीबों को इस आरोप से मुक्ति मिल पाती है या एक बार फिर पदीय अधिकारों का दुरूपयोग करते हुए असली दोषी अधिकारियों को बचाने के लिए निरीह गरीबों को हलाल ही कर दिया जाता है।बहरहाल,एफआईआर के बीस माह बाद भी अपराध का सिद्ध न होना और एक भी फर्जी पासपोर्ट बरामद न होना फर्जी पासपोर्ट गिरोह के पर्दाफाश के नाम पर एक ढोंग ही साबित हो रहा है।जिसकी कलई परत दर परत खुलती नज़र आ रही है।वरिष्ठ भाजपा नेता एवं सामाजिक कार्यकर्ता सुजीत कुमार सिंह ने कहा कि यदि वरिष्ठ पुलिस अधिकारी इस मामले में हस्तक्षेप कर निरीह गरीबों को न्याय दिलाने का मार्ग अब जल्द से जल्द प्रशस्त नहीं करते हैं तो बीस महीने से पुलिस की कोख में पल रहे जनहित से जुड़े इस मुद्दे पर जनहित याचिका दाखिल की जाएगी।
Related Articles
13वें राउंड की गिनती के बाद सपा के सुधाकर सिंह की बढ़त बरकरार दारा सिंह चौहान से 19 हजार 444 वोटों से आगे
Post Views: 1,717 घोसी विधानसभा उपचुनाव की मतगणना जारी है। सपा विधायक का पद त्याग कर भाजपा से विधायक बनने की फिराक में लगे दारा सिंह चौहान लगातार पीछे चल रहे हैं। वहीं सपा के सुधाकर सिंह राउंड दर राउंड बढ़त बनाए हुए हैं। 8 Sept 20231:25:41 PM 13वें राउंड की गिनती के बाद सपा […]
अंतिम सफर पर निकले मुलायम सिंह यादव, कुछ ही देर में दी जाएगी मुखाग्नि
Post Views: 1,840 समाजवादी पार्टी (सपा) के संरक्षक मुलायम सिंह यादव का आज दोपहर तीन बजे उनके पैतृक गांव सैफई (Saifai) में राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया जाएगा। मुलायम सिंह यादव (Mulayam Singh Yadav) के अंतिम दर्शन के लिए बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव, भाजपा सांसद वरुण गांधी और रीता बहुगुणा जोशी, रालोद सांसद […]
सुरक्षित रेल सफर के ‘खलनायक’ को ढूंढ रही पुलिस…डीआरएम ने गंभीरता से लिया तो हरकत में आयी आरपीएफ और जीआरपी
Post Views: 1,772 मऊ।एक तरफ रेल प्रशासन रेल सफर को सुरक्षित बनाने के लिए प्रयत्नशील है,वहीं दूसरी ओर सुरक्षित रेल सफर के खलनायक अपनी फितरतों से बाज नहीं आ रहे हैं।ऐसा ही एक उदाहरण गुरूवार को ट्रेन नम्बर 05427 आजमगढ़ से मऊ होते हुए वाराणसी सिटी स्टेशन जाने वाली तमसा मामूली ट्रेन में देखने को […]