पटना

खगड़िया: नगर की विभिन्न समस्याओं से उप मुख्यमंत्री को अवगत कराया नगर सभापति ने


खगड़िया (आससे)। खगड़िया की नगर सभापति सीता कुमारी ने आज खगड़िया पहुंचे राज्य के  उप मुख्यमंत्री सह नगर विकास मंत्री तार किशोर प्रसाद से जिला अतिथि विश्रामालय में पुष्प गुच्छ देकर स्वागत किया और शहर के गंभीर जन समस्याओं का निदान अतिशीघ्र कराये जाने को लेकर  अनुरोध किया।  मौके पर उपस्थित पंचायती राज मंत्री सम्राट चौधरी को भी नगर सभापति सीता कुमारी ने पुष्प गुच्छ देकर स्वागत किया।

नगर सभापति सीता कुमारी ने कहा कि विगत तीन वर्षों से  शहर में अधिकांश गली मोहल्ले एवं सड़कों में  स्ट्रीट लाइट नहीं रहने के कारण घोर अंधेरा रहता है। दुर्गा पूजा, छठ पर्व आदि में परेशानी  के साथ-साथ ठंड के समय आपराधिक घटना बढ जाती है। शहर में स्ट्रीट लाइट लगाने के लिए लगातार हमलोग,जिला पदाधिकारी, ई ई इस एल कंपनी एवं नगर विकास एवं आवास् विभाग को कई बार अनुरोध पत्र देते हुए स्ट्रीट लाइट की समस्या से अवगत कराती रही हूँ। परन्तु आजतक स्ट्रीट लाइट नहीं लग पाना दुर्भाग्यपूर्ण है।

राजेंद्र चौक से स्टेशन चौक होते हुए बखरी बस स्टैंड तक का मुख्य सड़क विगत दो वर्षों से नारकीय  स्थिति में है। जिसका निर्माण कराने हेतु हमलोग लागातार जिला पदाधिकारी एवं संबंधित विभाग से पत्राचार करती रही हूँ। खगड़िया बायपास सड़क विगत तीन चार वर्षों से जर्जर एवं गड्ढे में तब्दील हो चुका है। जिसके निर्माण के लिए भी हमलोग जिला पदाधिकारी एवं संबंधित विभाग को लगातार अवगत कराती  रही हूँ।

शहर के उत्तरी भाग (रेलवे लाइन के उत्तर ) वार्ड नं-13, 14,15,16,25 एवं नव विस्तारित राकों एवं संहौली आदि में लगातार जल जमाव की समस्या बनी रहती है। जिसका राज्य योजना मद से बड़े नाले का निर्माण कराना अतिआवश्यक है। शहर के दो जगहों (दान नगर एवं जे एन के टी स्टेडियम) सुलिस गेट के पास संम्प हाउस एवं वाटर ट्रीटमेंट प्लांट का टेंडर विगत दो वर्ष  पूर्व हुआ है परंतु कार्य आरम्भ नहीं हो पाया है जिसके कारण बाढ़ के समय मे सलूइस गेट बंद हो जाने के बाद जल-जमाव की समस्या बनी रहती है।

नगर सभापति ने  शहर के सौंदर्यीकरण एवं सड़क नाला, पार्किंग की सुविधा आदि के लिए अतिरिक्त राशि नगर परिषद खगड़िया को उपलब्ध कराये जाने का अनुरोध करते हुए एक लिखित ज्ञापन भी उपमुख्यमंत्री को दिया। ज्ञापन देने में नगर उपसभापति सुनील कुमार पटेल,नगर पार्षद रणवीर कुमार,बबीता देवी, रूपा कुमारी आदि  मौजूद थी।