Latest News उत्तर प्रदेश लखनऊ

पेगासस फोन हैकिंग मामले को लेकर भड़के अखिलेश यादव,


  • लखनऊ, : समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने पेगासस फोन हैकिंग मामले को लेकर केंद्र की भाजपा सरकार को घेरा है। अखिलेश ने ट्वीट कर इस मुद्दे पर भाजपा और मोदी सरकार को आड़े हाथों लिया है। सपा अध्यक्ष ने ट्वीट में कहा, ”फोन की जासूसी करवाकर लोगों की व्यक्तिगत बातों को सुनना ‘निजता के अधिकार’ का घोर उल्लंघन है। अगर ये काम बीजेपी करवा रही है तो ये दंडनीय है और अगर बीजेपी सरकार ये कहती है कि उसे इसकी जानकारी नहीं है तो ये राष्ट्रीय सुरक्षा पर उसकी नाकामी है। फोन-जासूसी एक लोकतांत्रिक अपराध है।”

क्या है पेगासस जासूसी केस ?

बता दें, रविवार को न्यूज वेबसाइट ‘द वायर’ ने अपनी एक रिपोर्ट में खुलासा किया था कि एक अज्ञात एजेंसी ने पेगासस स्पाइवेयर का इस्तेमाल करते हुए भारतीय पत्रकारों और नेताओं को निशाना बनाया है। ‘द वायर’ की रिपोर्ट के मुताबिक, लीक हुए डेटा में 300 भारतीय मोबाइल नंबर शामिल हैं। जिनमें 40 मोबाइल नंबर भारतीय पत्रकारों के हैं। तीन बड़े विपक्षी नेता, मोदी सरकार में शामिल दो केंद्रीय मंत्री, सुरक्षा एजेंसियों के मौजूदा-पूर्व प्रमुख और अधिकारी, बिजनेसमैन शामिल हैं।