मेलबर्न (एजेन्सियां)। पहले टेस्ट में मिली शर्मनाक हार को भुलाकर भारतीय क्रिकेट टीम ने कार्यवाहक कप्तान अजिंक्य रहाणे के साथ शनिवार से शुरू हो रहे बॉक्सिंग डे टेस्ट की तैयारी शुरू कर दी। इस दौरान शुभमन गिल भी नेट्स पर अभ्यास करते नजर आए। गुलाबी गेंद से खेले गए अभ्यास मैच में ४३ और ६५ रन बनाने के बावजूद गिल को पहले मैच में मौका नहीं मिला था। उन्होंने मयंक अग्रवाल के साथ अभ्यास किया, जिससे संकेत मिला है कि दोनों दूसरे टेस्ट में पारी का आगाज कर सकते हैं। पंजाब के लिए रणजी ट्रॉफी में पारी की शुरुआत करने वाले गिल को खराब फॉर्म से जूझ रहे पृथ्वी शॉ पर तरजीह दी जा सकती है। केएल राहुल ने भी नेट्स पर लंबा समय बिताया। सिर में चोट के कारण पहले टेस्ट से बाहर रहे हरफनमौला रवींद्र जडेजा भी नेट्स पर उतरे। उन्होंने एक घंटे अभ्यास किया और सौराष्ट्र के अपने साथी चेतेश्वर पुजारा को गेंदबाजी की। इसके बाद वह फिर दूसरे सत्र में लौटे। भारतीय टीम एडिलेड में पहले टेस्ट की दूसरी पारी में टेस्ट क्रिकेट के अपने न्यूनतम स्कोर 36 रनों पर आउट हो गई थी. कप्तान विराट कोहली पितृत्व अवकाश पर स्वदेश रवाना हो चुके हैं और अब रहाणे टीम की कमान संभालेंगे। अभ्यास सत्र की शुरूआत में मुख्य कोच रवि शास्त्री ने खिलाडिय़ों से बात की. बीसीसीआई ने ट्विटर पर लिखा, हम मेलबर्न में हैं और लाल गेंद से टेस्ट शुरू होने वाला है। यह मिलकर तैयारी का समय है। शास्त्री ने ऋषभ पंत से भी बात की जो ऋद्धिमान साहा से पहले बल्लेबाजी अभ्यास के लिए आए. अभ्यास मैच में ७३ गेंदों में १०३ रन बनाने वाले पंत को दूसरे टेस्ट में साहा की जगह उतारा जा सकता है। मोहम्मद शमी कलाई के फ्रैक्चर के कारण बाकी मैच नहीं खेल सकेंगे। मोहम्मद सिराज और नवदीप सैनी ने शार्दुल ठाकुर के साथ रहाणे को गेंदबाजी की। बल्लेबाजी कोच विक्रम राठौड़ ने शॉ के साथ बातचीत की, जिन पर एडिलेड में खराब प्रदर्शन के बाद टीम में अपनी जगह बनाए रखने का जबर्दस्त दबाव है।
Related Articles
पीयूष चावला के पिता के निधन से तेंदुलकर भी दुखी, बोले- उनके जाने का सुनकर दिल टूट गया
Post Views: 649 नई दिल्ली. पूर्व भारतीय बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) भी लेग स्पिनर पीयूष चावला (Piyush Chawla) के पिता के निधन से दुखी हैं. उन्होंने ट्वीट किया कि पीयूष के पिता के जाने की बात सुनकर मेरा दिल टूट गया. उनकी आत्मा को शांति मिले. मेरी उनके और उनके परिवार के प्रति संवेदना और […]
सचिन तेंदुलकर ने की भविष्यवाणी, कहा- यह खिलाड़ी बनने जा रहा है दुनिया का बेस्ट ऑलराउंडर
Post Views: 729 नई दिल्ली आइसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में न्यूजीलैंड के ऑलराउंडर काइल जैमीसन ने भारत के खिलाफ शानदार प्रदर्शन किया। उन्होंने इस मैच में भारत के खिलाफ 7 विकेट लिए थे और पहली पारी में काफी कठिन मौके पर टीम के लिए 21 रन बनाए थे। अब सचिन तेंदुलकर ने काइल जैमीसन […]
अंडर-19 क्रिकेट वर्ल्ड कप : आस्ट्रेलिया के खिलाफ ऐसी हो सकती है टीम इंडिया की प्लेंइग XI
Post Views: 539 नई दिल्ली, । आइसीसी अंडर-19 वर्ल्ड 2022 का दूसरा सेमीफाइनल मैच टीम इंडिया और आस्ट्रेलिया के बीच में खेला जाएगा। यश धुल की कप्तानी वाली टीम इंडिया शानदार फार्म में चल रही है। फिलहाल टीम टूर्नामेंट में एक भी मैच नहीं हारी है। गत विजेता बांग्लादेश को हराकर सेमीफाइनल में पहुंची टीम आत्मविश्वास […]