खूबसूरत अभिनेत्री वाणी कपूर ने अपनी अगली फिल्म चंडीगढ़ करे आशिकी की शूटिंग पूरी कर ली। अभिषेक कपूर द्वारा निर्देशित, इस प्रगतिशील प्रेम कहानी में वाणी भारत में कंटेंट सिनेमा के पोस्टर ब्वॉय, आयुष्मान खुराना के विपरीत काम कर रही हैं। वाणी आयुष्मान के होम टाउन, चंडीगढ़ में फिल्म की शूटिंग कर रही थीं। वो यह प्रोजेक्ट करने के बाद एक परफॉर्मर के रूप में खुद को ज्यादा बेहतर महसूस कर रही हैं।वाणी ने कहा, चंडीगढ़ करे आशिकी मेरे लिए केवल एक शब्द यानि खुशी है। मैं अभिषेक कपूर को धन्यवाद देती हूँ, कि उन्होंने मानवी के रूप में मुझमें भरोसा किया। एक कलाकार के रूप में हमने अनेक भूमिकाएं व तैयारी की हैं, लेकिन यह मैंने पूरे दिल से किया और काफी कड़ी मेहनत की।इस अभिनेत्री ने कहा, मुझे इस अनुभव का फायदा मिला। अभिषेक और आयुष्मान जैसे क्रिएटिव जीनियस के साथ काम करना सौभाग्य होता है। यह मूवी पूरी करने का अनुभव खट्टा-मीठा था। इसलिए इसने मुझे कई यादें व अनुभव दिए, जो मुझे हमेशा याद रहेंगे। मैं यह फिल्म दर्शकों तक पहुंचने का इंतजार कर रही हूँ।