Latest News नयी दिल्ली राष्ट्रीय

बंगला छिने जाने के बाद कहां रहेंगे राहुल गांधी? खरगे ने बताया; स्मृति ईरानी भी बोलीं


नई दिल्ली, संसद सदस्यता रद्द हो जाने के बाद अब कांग्रेस नेता राहुल गांधी को अपना सरकारी आवास भी खाली करना होगा। लोकसभा की हाउसिंग कमेटी ने उन्हें एक नोटिस भेजकर 22 अप्रैल तक सरकारी आवास को खाली करने को कहा है। इस पर अब कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने कहा कि अगर वह हमारे पास आएंगे तो हम उन्हें अपने घर में जगह देंगे।

मेरे घर आकर रह सकते हैं राहुल गांधी- खरगे

कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने कहा भाजपा उनको (राहुल गांधी) कमजोर करने की पूरी कोशिश करेंगे। वह अपनी मां के यहां जाकर रह सकते हैं या अगर हमारे पास आएंगे तो हम अपने घर में जगह देंगे। मैं सरकार के डराने, धमकाने वाले इस रवैये की निंदा करता हूं। ऐसा बहुत बार हुआ है कि सांसद 3-4 महीने बिना घर के रहे हैं। मुझे मेरा बंगला 6 महीने बाद मिला था। लोग दूसरों को नीचा दिखाने के लिए ऐसा करते हैं। मैं ऐसे रवैये की निंदा करता हूं।

स्मृति ईरानी ने दी प्रतिक्रिया

इससे पहले कांग्रेस नेता राहुल गांधी को सरकार द्वारा आवंटित बंगला खाली करने के नोटिस पर केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने प्रतिक्रिया दी थी। उन्होंने कहा कि यह घर उनका नहीं है, यह आम लोगों का है।

सिब्बल ने सरकार पर साधा निशाना

वहीं, राज्यसभा सांसद कपिल सिब्बल ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी को सरकारी बंगला खाली करने के नोटिस दिए पर सवाल उठाए हैं। उन्होंने इस फैसले को ओछी राजनीति करार दिया है। सिब्बल ने ट्वीट कर कहा ”राहुल गांधी को बंगला खाली करने को कहा गया है, उनकी अंतरात्मा छुट्टी पर चली गई है। ओछे लोगों की ओछी राजनीति।”