Latest News अलीगढ़ राष्ट्रीय लखनऊ

बकरीद से पहले अलीगढ़ में बड़ी वारदात, बकरा उठाकर ले जा रहे बदमाशों ने बुजुर्ग महिला को पीट-पीटकर मार डाला


 अलीगढ़। गभाना क्षेत्र के गांव मोहरना के भूड़रा में बकरा चोरी कर ले रहे बाइक सवार दो बदमाशों ने विरोध करने पर वृद्धा को डंडों से पीट-पीटकर मौत के घाट उतार दिया।

लालपुर निवासी रफीक की 61 वर्षीय पत्नी गुलशन शुक्रवार को अपने भतीजे छोटू के साथ मोहरना के भूड़रा में बकरियां चरा रही थी। इसी बीच बाइक सवार दो युवक वहां पर आ गए और एक बकरा को उठाकर ले जाने लगे। जिसका विरोध गुलशन ने किया तो आरोपितों ने उनके पास पड़े डंडे से मारपीट कर डाली। छोटू से काफी मन्नतें की, लेकिन लुटेरे वृद्धा के साथ मारपीट करते रहे।

मरणासन्न हालत में छोड़कर भागे लुटेरे

छोटू दौड़कर गांव पहुंचा और घटना की जानकारी स्वजन को दी। स्वजन दौड़कर मौके पर पहुंचे तो उससे पूर्व ही लुटेरे बुजुर्ग महिला को गंभीर हालत में छोड़कर भाग गए, जबकि बकरा को भी वहीं छोड़ गए। स्वजन ने वृद्धा को गंभीर हालत में कस्बा स्थित निजी अस्पताल में भर्ती कराया। जहां से देर रात में हालत गंभीर होने पर स्वजन अलीगढ़ ले जाने लगे। लेकिन, रास्ते में ही उन्होंने दम तोड़ दिया।

हादसे की सूचना पाकर इलाका पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर शनिवार को पोस्टमार्टम कराकर स्वजन को सौंप दिया है।