पटना

बिहारशरीफ: उत्पाद विभाग की टीम ने छापामारी कर ट्रक से 205 कार्टून शराब किया बरामद


बिहारशरीफ (आससे)। सोमवार की देर रात उत्पाद विभाग की टीम ने दीपनगर थाना इलाके के कंचनपुर गांव के समीप एक बगीचे में छापेमारी कर ट्रक से 205 कार्टून विदेशी शराब बरामद किया, जिसका अनुमानित मूल्य 10 लाख है। इस दौरान छापामारी टीम ने ट्रक एवं पिकअप वैन को जब्त का लिया।

उत्पाद अधीक्षक विजय शेखर दुबे ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि कंचनपुर के समीप बगीचे में ट्रक से शराब की खेप को मंगाई गई है। इसी सूचना पर टीम बनाकर छापेमारी की गई जहां से ट्रक पर लदे 205 कार्टून विदेशी शराब को बरामद किया गया है। हालांकि टीम को देखते ही चालक और धंधेबाज मौके से फरार हो गए। ट्रक और वहां खड़े एक एचपी गैस लिखी पिकअप वैन को जप्त कर लिया गया है।

वाहनों के नंबर के आधार पर धंधेबाज की पहचान की जा रही है। जब्त शराब की कीमत करीब 10 लाख रुपए बतायी जा रही है। लगातार शराब की खेप बरामद होने से पुलिस की मुस्तैदी पर सवालिया निशान खड़े हो रही है। छापामारी टीम मे उत्पाद निरीक्षक विजय कुमार सहित अन्य उत्पाद कर्मी शामिल थे।