पटना

बिहार दिवस पर बच्चों के बीमार पड़ने के मामले में अफसर पर काररवाई


(आज शिक्षा प्रतिनिधि)

पटना। बिहार दिवस पर बच्चों के बीमार पड़ने के मामले में बिहार शिक्षा परियोजना परिषद के राज्य कार्यक्रम पदाधिकारी नीरज कुमार काररवाई की जद में आ गये हैं। उन्हें आरोप वर्ष 2021-22 के लिए निंदन तथा एक वेतनवृद्धि पर असंचयात्मक प्रभाव से रोक का दंड दिया गया है। इसके साथ ही उन्हें मुख्यालय में अविलंब योगदान देने को कहा गया है। इससे संबंधित अधिसूचना शिक्षा विभाग के विशेष सचिव-सह-निदेशक (प्रशासन) मनोज कुमार के हस्ताक्षर से जारी हुई है।

इसके मुताबिक बी. एन. कॉलेजिएट स्कूल में बिहार लोक सेवा आयोग की परीक्षा का केंद्र पूर्व से निर्धारित रहने के बावजूद आवासन के लिए उसका चयन करने, 21 मार्च तक बिहार शिक्षा परियोजना परिषद द्वारा चयनित भेंडर मेसर्स श्रीगणपति एंड को॰ द्वारा ससमय समुचित सामग्री उपलब्ध नहीं कराने की स्थिति में वैकल्पिक व्यवस्था नहीं करने, आवासन की समुचित व्यवस्था नहीं रहने एवं मीडिया संभाग के प्रभारी के रूप में दोनों आवासन स्थलों का सघन अनुश्रवण एवं नोडल पदाधिकारियों से समन्वय नहीं करने के कारण ही बिहार दिवस, 2022 में भाग लेने वाले बच्चों के बीमार पडऩे के संबंध में बिहार शिक्षा परियोजना परिषद के राज्य परियोजना निदेशक ने 29 मार्च को चौबीस घंटे में स्पष्टीकरण मांगा था। लेकिन, निर्धारित अवधि में स्पष्टीकरण अप्राप्त रहने के कारण उन्हें दंड़ देने की अनुशंसा की गयी।

उल्लेखनीय है गत 22 मार्च से 24 मार्च यहां आयोजित बिहार दिवस में  बड़ी संख्या में बच्चे बीमार पड़ गये थे।