पटना। बिहार में कोरोना संक्रमण की रफ्तार कम नहीं हो रही है। राज्य में गुरुवार को 15126 नए कोरोना संक्रमित मिले हैं। राज्य में पिछले 24 घंटे में 1 लाख 05 हजार 24 सैंपल की कोरोना जांच की गई। राज्य में कोरोना का संक्रमण दर 14.40 फीसदी रही। एक दिन पूर्व राज्य में कोरोना के 14836 नए संक्रमित मिले थे जबकि 95248 सैम्पल की कोरोना जांच की गई थी। बुधवार को कोरोना संक्रमण की दर 15.57 फीसदी थी। इस प्रकार, पिछले 24 घंटे में कोरोना संक्रमण की दर में 1.17 फीसदी की कमी आई है।
राज्य में पटना सहित छह जिलें में कोरोना के पांच सौ से अधिक नए संक्रमित मिले हैं। पटना में सर्वाधिक 3665 नए कोरोना संक्रमित मिले। जबकि भागलपुर में 503, गया में 752, मुजफ्फरपुर में 736, नालन्दा में 535 और पश्चिमी चंपारण में 533 नए संक्रमित मिले।
स्वास्थ्य विभाग के अनुसार राज्य के 31 जिलों में सौ से अधिक नए कोरोना संक्रमित मरीज मिले। अररिया में 251, अरवल में 195, औरंगाबाद में 399, बांका में 125, बेगूसराय में 490, भोजपुर में 172, बक्सर में 269, दरभंगा में 176, पूर्वी चंपारण में 236, गोपालगंज में 315, जमूई में 376, जहानाबाद में 150, कटिहार में 326, खगड़िया में 209, किशनगंज में 124,लखीसराय में 108, मधेपुरा में 233, मधुबनी में 409, मुंगेर में 448, नवादा में 229, पूर्णिया में 375, रोहतास में 156, सहरसा में 360, समस्तीपुर में 422, सारण में 441, शेखपुरा में 155, शिवहर में 109, सीतामढ़ी में 141, सीवान में 277, सुपौल में 300 और वैशाली में 307 नए कोरोना संक्रमित मिले हैं।





